Karan Deol Engagement: क्या करण देओल की हो गई सगाई ? आखिर कौन है होने वाली दुल्हन

सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल (Karan Deol) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है जहां पर एक्टर ने गुपगुप तरीके से शादी रचा ली है।

Karan Deol Engagement: क्या करण देओल की हो गई सगाई ? आखिर कौन है होने वाली दुल्हन

 Karan Deol Engagement: बॉलीवुड की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वही पर खबर सामने आई है कि, सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल (Karan Deol) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है जहां पर एक्टर ने गुपगुप तरीके से शादी रचा ली है। वहीं पर इनके जल्द शादी के बंधन में बंधने की खबर है।

पहले कर चुके है सगाई

यहां पर बताया जा रहा है कि, सनी देओल के बेटे करण देओल की सगाई हो गई. कुछ महीने पहले करण देओल ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। जहां पर करण की होने वाली पत्नी कौन है इसका खुलासा नहीं हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार करण देओल की मंगेतर फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं रखती हैं. इस सगाई में पूरी देओल फैमिली शामिल रही। यहां पर बताया जा रहा है कि, इंटीमेट रिंग सेरेमनी में करण के दादा और दादी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी भी इस कपल को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे।

अगले महीने हो सकती है शादी

आपको बताते चलें कि, खबर में बताया गया है कि हो सकता है कि अगले महीने करण देओल की शादी हो सकती है. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई करण देओल की मंगेतर के बारे में जानने को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। बता दे कि, करण देओल को साल 2019 में करण देओल (Karan Deol) ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रख चुके हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article