Kapil Sharma : कपिल शर्मा का कॉमेडी शो आई एम नॉट डन येट नेटफ्लिक्स पर ,28 जनवरी से

Kapil Sharma : कपिल शर्मा का कॉमेडी शो आई एम नॉट डन येट नेटफ्लिक्स पर 28 जनवरी से Kapil Sharma: Kapil Sharma's comedy show I'm Not Done Yet on Netflix from January 28

Kapil Sharma : कपिल शर्मा का कॉमेडी शो आई एम नॉट डन येट नेटफ्लिक्स पर ,28 जनवरी से

मुंबई। लोकप्रिय हास्य कलाकार और टीवी शो होस्ट कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘कपिल शर्मा : आई एम नॉट डन येट’ का प्रीमियर 28 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर होगा। पिछले साल जनवरी में इस शो की घोषणा हुई थी और नेटफ्लिक्स ने बुधवार को प्रीमियर के तारीख की घोषणा की।

हमारा मनोरंजन करने को तैयार

ओटीटी द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘अमृतसर की सड़कों से मुंबई की सेट तक, कपिल शर्मा लगातार हमारा मनोरंजन कर रहे हैं, लेकिन अभी उनकी बारी खत्म नहीं हुई है।’’ बयान के अनुसार, ‘‘हमारे पसंदीदा कॉमेडियन एक बार फिर हमारा मनोरंजन करने को तैयार हैं। नेटफ्लिक्स पर वह अपने पहले कॉमेडी शो से शुरूआत कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article