Clothes Stain Removing Tips: कपड़ों पर लगे हैं चाय, गुटखा, तेल के दाग, ये रहे स्टेन छुटाने के 5 आसान घरेलू उपाय

Clothes Stain Removing Tips: कपड़ों पर लगे गुटखा, चाय, तेल या पेंट जैसे दाग अब हटाएं घर में मौजूद चीजों से। खट्टी दही, नींबू-नमक, केरोसीन, सिरका और बेकिंग सोडा से दाग होंगे गायब।

Clothes Stain Removing Tips: कपड़ों पर लगे हैं चाय, गुटखा, तेल के दाग, ये रहे स्टेन छुटाने के 5 आसान घरेलू उपाय

kapde se chaye oil ke daag chudane ke gharelu upay Clothes Stain Removing Tips: कपड़ों पर चाय, कॉफी, गुटखा, पान, तेल या मसाले के दाग लगना आम बात है, लेकिन इन्हें हटाना कई बार मुश्किल हो जाता है। कई लोग महंगे केमिकल या ड्राय क्लीनिंग का सहारा लेते हैं, जबकि कुछ आसान घरेलू उपायों से भी ये दाग पूरी तरह साफ किए जा सकते हैं। जानिए 5 ऐसे असरदार घरेलू नुस्खे, जिनसे कपड़े पर लगे जिद्दी दाग भी आसानी से हट जाते हैं।

1. खट्टी दही या छाछ- चाय, कॉफी, पान-गुटखे के दाग के लिए

[caption id="attachment_847367" align="alignnone" width="1029"]publive-image चाय, कॉफी, पान-गुटखे के दाग[/caption]

दाग लगे हिस्से को छाछ या खट्टी दही में 10–15 मिनट तक भिगोकर रखें। फिर हल्के हाथों से रगड़ें। दाग धीरे-धीरे ढीला होकर साफ हो जाएगा और कपड़े की चमक बनी रहेगी।

2. नींबू और नमक-तेल और मसाले के दाग पर कारगर

[caption id="attachment_847368" align="alignnone" width="1039"]publive-image नमक-तेल और मसाले के दाग[/caption]

एक नींबू काटें, उस पर थोड़ा नमक लगाएं और दाग वाली जगह पर मलें। कुछ मिनट बाद साबुन और ठंडे पानी से धो लें। यह नुस्खा दाग हटाने के साथ कपड़े की रंगत को भी नहीं बिगाड़ता।

3. केरोसीन -पेंट या कलर के दाग के लिए बेहतरीन

publive-image

थोड़ा सा केरोसीन दाग पर डालें, कुछ देर छोड़ें, फिर रगड़कर धो लें। इस उपाय को खुली जगह पर करें और नाजुक कपड़ों पर प्रयोग करने से पहले जरूर टेस्ट करें।

4. सफेद सिरका (विनेगर) – पुराने दाग और बदबू हटाने के लिए

publive-image

थोड़ा सिरका गर्म पानी में मिलाएं और दाग वाली जगह पर लगाकर कुछ देर छोड़ें। फिर हल्के हाथ से धो लें। यह उपाय दाग के साथ दुर्गंध को भी दूर करता है।

5. बेकिंग सोडा-तेल और पसीने के पुराने दाग के लिए

publive-image

दाग पर बेकिंग सोडा छिड़कें और 10–15 मिनट बाद ब्रश करें। फिर सामान्य पानी से धो लें। ज़रूरत पड़े तो यह प्रक्रिया दोहराएं।

महत्वपूर्ण सलाह

इन घरेलू उपायों को इस्तेमाल करने से पहले कपड़े के छोटे हिस्से पर टेस्ट जरूर करें। इससे पता चलेगा कि कपड़े पर इनका कोई बुरा असर तो नहीं हो रहा।

इन आसान घरेलू नुस्खों से आप महंगे प्रोडक्ट्स का खर्च बचाकर अपने कपड़ों को फिर से नया जैसा बना सकते हैं

ये भी पढ़ें : Jagannath Rath Yatra 2025: दिव्य रथ पर सवार होकर  निकले भगवान जगन्नाथ,लखनऊ, अयोध्या और बाराबंकी में निकली भव्य रथ यात्रा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article