Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा के चलते यूपी के इन जिलों में 16 से 23 जुलाई तक स्कूल बंद, आठ दिनों तक छुट्टी

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए मेरठ व मुजफ्फरनगर में 16 से 23 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा व सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हाईवे को वन-वे किया है।

Kanwar Yatra 2025 School holiday announced 16 july to 23 july Muzaffarnagar Meerut zxc

हाइलाइट्स

  • मेरठ-मुजफ्फरनगर में 16 से 23 जुलाई तक स्कूल बंद
  • कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली-मेरठ हाईवे वन-वे
  • मुरादनगर में 10 किमी लंबा ट्रैफिक जाम का संकट

School Holiday in UP: कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

यह निर्णय जिलाधिकारियों द्वारा शिवरात्रि (Maha Shivratri) 23 जुलाईतक सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

स्कूलों की बंदी का आदेश जारी

मेरठ के डीएम डॉ. वीके सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) के दौरान शहर में ट्रैफिक और भीड़-भाड़ के कारण 16 से 23 जुलाई तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों (School holiday in UP) में अवकाश रहेगा। इसी प्रकार मुजफ्फरनगर के डीएम के निर्देश पर DIOS राजेश कुमार ने आदेश जारी किया है कि उच्च प्राथमिक स्तर, माध्यमिक, डिग्री और तकनीकी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

यह आदेश UP, CBSE और ICSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर भी लागू होगा। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित संस्थानों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

बढ़ रही शिवभक्तों की संख्या

हरिद्वार, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और अब मेरठ में कांवड़ियों द्वारा वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनज़र प्रशासन हाई अलर्ट पर है और हर स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

दिल्ली-मेरठ हाईवे बना वन-वे

कांवड़ यात्रा 2025 के चलते दिल्ली-मेरठ हाईवे (Delhi Meerut highway) को 15 जुलाई से वन-वे कर दिया गया है। पुलिस ने मोरटा से मनोटा तक हाईवे को एकतरफा कर दिया, जिससे भारी यातायात जाम की स्थिति बन गई है। 10 मिनट का सफर 2-3 घंटे में तय करना पड़ रहा है। 

मुरादनगर मे भीषण जाम 

मुरादनगर में भीषण जाम लगने से एम्बुलेंस, स्कूल बसें और वीआईपी वाहन भी प्रभावित हुए हैं। हाईवे की एक लेन पर कांवड़िए और दूसरी पर वाहन चल रहे हैं, जिससे वाहन चालकों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी उमेश शर्मा ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि हाईवे को वन-वे करने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया, जबकि अभी तक कांवड़ियों की संख्या कम है। 

Allahabad High Court Judge Transfer: जस्टिस जयंत बनर्जी कर्नाटक और जस्टिस अश्विनी मिश्र पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट भेजे गए 

UP Allahabad High Court Judges Transfer 2025 justice jayant bannerji ashwini mishra zxc

भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय ने 14 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के दो वरिष्ठ न्यायाधीशों का तबादला कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article