कांतिलाल भूरिया का बयान: दो पत्नी वालों को हर साल 2 लाख रुपए देगी कांग्रेस, PCC चीफ जीतू पटवारी ने भी किया समर्थन

कांतिलाल भूरिया का बयान: जिसकी दो पत्नी हैं, उन्हें हर साल 2 लाख मिलेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी भूरिया की इस बात का समर्थन किया।

कांतिलाल भूरिया का बयान: दो पत्नी वालों को हर साल 2 लाख रुपए देगी कांग्रेस, PCC चीफ जीतू पटवारी ने भी किया समर्थन

Kantilal Bhuria Statement: रतलाम के सैलाना में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कहा कि जिस व्यक्ति की 2 पत्नियां हैं, उसे हर साल 2 लाख रुपए कांग्रेस देगी। उनकी इस बात समर्थन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने किया। आपको बता दें कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में सभी महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए देने की बात कही है।

सैलाना की चुनावी सभा में बोले भूरिया

कांतिलाल भूरिया सैलाना में चुनावी सभा में 2 पत्नियों वाला बयान दिया। इसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद थे। जीतू पटवारी ने कहा कि आपके जो भावी सांसद हैं भूरिया जी, इन्होंने अभी भयंकर घोषणा कर दी। जिसकी दो पत्नियां हैं, उसको डबल।

भूरिया ने बीजेपी पर लगाया आरोप

कांतिलाल भूरिया ने कहा कि भाजपा के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश बर्बाद कर दिया। हमारे आदिवासी समाज के लोगों को अपमानित करने का काम किया। भाजपा नेताओं ने आदिवासी परिवार के लोगों को 10 फीट के गड्ढे में गाड़ दिया। देवास में दो साल की बच्ची को जिंदा गाड़ दिया। सीधी में आदिवासी भाई पर भाजपा नेता पेशाब कर रहा था, तब वे मौन रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Money Management: Loan लेकर फंस चुके हैं: सेटलमेंट कराना पड़ सकता है भारी, ऐसे निकलें कर्ज के चंगुल से बाहर

पीएम मोदी पर निशाना

भूरिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि अबकी बार, 400 पार। मोदी जी, क्या मतदाता आपकी जेब में हैं? जो 400 पार दे देंगे। वे पहले कहते थे एक बार मुझे प्रधानमंत्री बना दो तो मैं दो करोड़ नौजवानों को नौकरी दूंगा। 15-15 लाख खाते में जमा करा दूंगा। बेचारे गरीबों ने 400-500 रुपए जमा करके खाते खुलवा लिए, लेकिन एक पैसा जमा नहीं हुआ। अब मोदी को गुजरात जाना पड़ेगा और दिल्ली खाली करनी पड़ेगी। वहां बेईमानों की जरूरत नहीं है। वहां सेवा करने वालों की जरूरत है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article