Kantara WorldWide Collection: बॉलीवुड को पीछे छोड़ते हुए इन दिनों साउथ इंडस्ट्री टॉलीवुड नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है वहीं पर हाल ही में आई फिल्म कांतारा ( Kantara) ने नया विश्व रिकॉर्ड अपनी कमाई के मामले में बना लिया है। जहां पर इस फिल्म ने 15 करोड़ के बजट में 300 करोड़ के करीब कमाई कर ली है। बताते चलें कि, इस फिल्म ने हिन्दी सिनेमा में भी शानदार कमाई करते हुए 50 करोड़ का आकंड़ा पार किया है।
जानें क्या कहती है रिपोर्ट
आपको बताते चलें कि, कांतारा ने अब तक 22 करोड़ का ओवरसीज कलेक्शन कर लिया है। वहीं सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 285.56 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस तरह फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 307.56 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। हिंदी भाषी क्षेत्र में फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है। केजीएफ , बाहुबली के बाद अब कांतारा का कलेक्शन काफी हो गया है। बता दें कि. कांतारा को IMDb पर बेस्ट रेटिंग वाली इंडियन फिल्म का तमगा हासिल हो गया है। बॉक्स ऑफिस के साथ साथ फिल्म IMDb पर बेस्ट रेटिंग हासिल करने के मामले में भी अव्वल साबित हुई है। IMDb पर फिल्म को 9.1 की रेटिंग मिली है। इससे पहले केजीएफ 2 IMDb पर बेस्ट रेटिंग के मामले में नंबर एक पर थी।
जानिए फिल्म के बारे में
आपको बताते चलें कि, इस फिल्म में एक्टर ऋषभ शेट्टी है जिस फिल्म को थिएटर्स में 30 सिंतबर को रिलीज किया था। रिलीज के शुरुआती दिनों में फिल्म की कमाई काफी स्लो थी लेकिन धीरे धीरे जबरदस्त फिल्म ने कमाई का रफ्तार पकड़ना शुरू किया। कन्नड़ भाषा में फिल्म की शानदार कमाई को देखते हुए मेकर्स ने इसे 14 अक्टूबर को हिंदी,तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया।