The Vaccine War: 'कांतारा' फेम एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा Vaccine War में आएंगी नजर, जानें फिल्म का बारें में

The Vaccine War: 'कांतारा' फेम एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा Vaccine War में आएंगी नजर, जानें फिल्म का बारें में The Vaccine War: 'Kantara' fame actress Saptami Gowda will be seen in Vaccine War, know about the film

The Vaccine War: 'कांतारा' फेम एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा Vaccine War में आएंगी नजर, जानें फिल्म का बारें में

The Vaccine War: द कश्मीर फाईल्स का हिट होने के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी अगली फिल्म The Vaccine War की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसी बीच फिल्म 'कांतारा' में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा ने बताया कि उन्हें विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म में रोल मिला है।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा "मैं इस परियोजना का हिस्सा बनकर खुश और उत्साहित हूं! धन्यवाद इस अवसर के लिए @vivekagnihotri सर"

जिसके बाद खुद The Vaccine War के डायरेक्टर विवेकट अग्निहोत्री ने जवाब में लिखा, "सप्तमी का स्वागत है। #TheVaccineWar में आपकी भूमिका कई दिलों को छुएगी।"

बता दें कि The Vaccine War' भारतीय वैज्ञानिकों की कहानी है जो वैश्विक निर्माताओं से आने वाले दबाव से बच गए और अपने देशवासियों के मरने वाले जीवन को बचाने के लिए कठीन समय में काम किया। वहीं बताते चलें कि फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो चुकी है। अनुपम खेर भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म इसी साल 15 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article