Kantara Box Office Records: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर फिल्म कंतारा (Kantara) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल कर रही है जहां पर फिल्म की सिनेमैटोग्राफी से लेकर म्यूजिक और एक्शन सीन्स तक की तारीफें हो रही हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखा रही है। बता दें कि, इसका हिंदी वर्जन हिंदी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है ।
जानें अब तक कितना किया बिजनेस
आपको बताते चलें कि, ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन ने फर्स्ट वीकेंड में ही 7 करोड़ 52 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है। आंध्रा बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सोमवार को सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से ही 3.5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। बताया जा रहा है कि, सोमवार को फिल्म के हिंदी वर्जन ने 1 करोड़ 45 लाख रुपये का बिजनेस किया है। यह आंकड़ा फिल्म के ओपनिंग डे बिजनेस से भी ज्यादा है। बता दें कि हिंदी वर्जन ने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ 27 लाख रुपये का बिजनेस किया था।
इन फिल्मों को दी टक्कर
आपको बताते चलें कि, पहले दिन, ‘कंतारा’ के हिंदी संस्करण ने परिणीति चोपड़ा के ‘कोड नाम तिरंगा’ की तुलना में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। बॉलीवुड रिलीज ने पहले दिन 15 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। जहां पर खबरों की मानें तो, ‘कंतारा’ ने घरेलू बाजार के बाहर 1200 स्क्रीनों पर एक अच्छी रिलीज देखी और मुंबई क्षेत्र अपने व्यवसाय का नेतृत्व कर रहा है। हालांकि, दिल्ली, पंजाब, यूपी और राजस्थान संख्या के लिए संघर्ष करेंगे और इन क्षेत्रों से ज्यादा उम्मीद नहीं है। बता दें कि, यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।