Kantara -2 : 400 करोड़ के रिकॉर्ड कलेक्शन के बाद फैंस के लिए गुड न्यूज ! 2024 में आएगा कांतारा का दूसरा पार्ट, जानें खबर

एक कांतारा फिल्म तो आपने देखी ही होगी वहीं इसके 400 करोड़ रूपए के रिकॉर्ड कलेक्शन के किस्से भी सुने होगे। यहां पर एक गुड न्यूज फैंस के लिए सामने आई है जहां पर जून 2023 से कांतारा के प्रीक्वल की शूटिंग शुरू हो जाएगी

Kantara -2 : 400 करोड़ के रिकॉर्ड कलेक्शन के बाद फैंस के लिए गुड न्यूज ! 2024 में आएगा कांतारा का दूसरा पार्ट, जानें खबर

Kantara -2 : साउथ इंडस्ट्री की धमाकेदार फिल्मों में से एक कांतारा फिल्म तो आपने देखी ही होगी वहीं इसके 400 करोड़ रूपए के रिकॉर्ड कलेक्शन के किस्से भी सुने होगे। यहां पर एक गुड न्यूज फैंस के लिए सामने आई है जहां पर जून 2023 से कांतारा के प्रीक्वल की शूटिंग शुरू हो जाएगी जिसके 2024 में आने की उम्मीद प्रोड्यूसर विजय किरांगदुर ने जताई है।

डायरेक्टर शेट्टी कर रहे स्क्रिप्ट पर काम

आपको बताते चलें कि, अपकमिंग सीक्वल को लेकर डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी इन दिनों कांतारा 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, इसके लिए वो कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में रिसर्च रहे हैं। जिसमें आगे बताया कि, फिल्म पर इस साल काम होने के बाद 2024 में दूसरे सीक्वल को रिलीज कर दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर ऋषभ शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दैव का आशीर्वाद लेने भूत कोला फेस्टिवल में पहुंचे हैं। बता दें कि, भूत कोला फेस्टिवल में अपनी फिल्म की सफलता के लिए देवताओं का आशीर्वाद लिया और उन्हें धन्यवाद कहा ।

Image

क्या होगी दूसरे सीक्वल की कहानी

आपको बताते चलें कि, कांतारा-2 की कहानी सीक्वल होने के जगह प्रीक्वल होगी। फिल्म की कहानी राजा, गांव वालों और उनके देवता दैव के रिश्तों पर आधारित होगी। फिल्म के पहले पार्ट में दिखाया जाता है कि राजा दैव से वादा करता है कि वो गांव वालों को जमीन देगा, साथ ही उनकी रक्षा भी करता रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता। माना जा रहा है कि, कांतारा की सक्सेस जो देखने हुए मेकर्स ने कांतारा 2 के बजट में इजाफा किया गया है। फिल्म के नैरेशन और सिनेमैटोग्राफी को भी बेहतर बनाया जाएगा। उम्मीद की जा रही हैं कि दूसरे पार्ट में सिनेमा इंडस्ट्री के नामी लोगों को भी शामिल किया जा सकता है।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/Z_SBSphdeqXPuOSV.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article