kansai nerolac: अनुज जैन को कंसाई नेरोलैक ने बनाया नया प्रबंध निदेशक

kansai nerolac: अनुज जैन को कंसाई नेरोलैक ने बनाया नया प्रबंध निदेशक kansai-nerolac-appointed-anuj-jain-as-the-new-managing-director

kansai nerolac: अनुज जैन को कंसाई नेरोलैक ने बनाया नया प्रबंध निदेशक

नई दिल्ली। कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड (केएनपीएल) ने अनुज जैन को अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। नई नियुक्ति अप्रैल 2022 से प्रभावी होगी।

 एच एम भरुका का लेंगे स्थान

जैन मौजूदा प्रबंध निदेशक एवं वाइस चेयरमैन एच एम भरुका का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 31 मार्च 2022 को पूरा होने जा रहा है।  केएनपीएल ने एक नियामकीय सूचना में जैन को नया प्रबंध निदेशक बनाए जाने की जानकारी दी। उसने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में जैन को पांच साल के लिए प्रबंध निदेशक बनाने का फैसला लिया गया। हालांकि नई नियुक्ति कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद ही प्रभावी हो पाएगी। अनुज जैन 1990 में एक मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर कंपनी से जुड़े थे और उसके बाद से कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। वह अप्रैल 2018 से ही कार्यकारी निदेशक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article