कानपुर: हाथों में झाड़ू लिए महिलाओं ने की शराब दुकान संचालक की धुंआधार पिटाई, नई दुकान खुलने से थीं नाराज
कानपुर में घनी आबादी के बीच खोले जा रहे शराब ठेकों का विरोध तेज हो गया है… विनायकपुर में घनी आबादी के बीच खोले जा रहे हैं देशी शराब ठेके के बाहर महिलाओं ने शराब दुकान संचालक की जमकर पिटाई की.. महिलाएं संचालक पर झाड़ू और डंडे लेकर टूट पड़ी… महिलाओं का कहना था कि, अगर यहां ठेका खुला तो हमारा जीना मुश्किल हो जाएगा..