Kanpur News: साईं नर्सिंग कॉलेज में फीस का दबाव, छात्रा ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
हाइलाइट्स
- फीस जमा न कर पाने पर छात्रा का आत्मदाह का प्रयास
- अतिरिक्त फीस बनी छात्रा के आत्मघाती कदम का कारण
- विवाद से भरा साईं नर्सिंग कॉलेज का इतिहास
Kanpur Saaii Nursing College Case: कानपुर के चौबेपुर स्थित साईं नर्सिंग कॉलेज में आज एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां अतिरिक्त फीस जमा न करने के कारण परीक्षा से रोके जाने पर एक छात्रा ने कॉलेज के गेट पर आत्मदाह करने का प्रयास किया।
समय रहते पुलिस के पहुंचने से छात्रा की जान बच गई। लेकिन इस घटना ने कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
परीक्षा से रोके जाने पर आत्मदाह की कोशिश
साईं नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा आरोही को कॉलेज प्रशासन ने अतिरिक्त फीस जमा करने के लिए कहा था। जब छात्रा ने यह फीस जमा नहीं की, तो उसे बुधवार 16 अप्रैल को परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया। इस घटना से आहत और निराश आरोही पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज के गेट पर पहुंच गई और खुद को आग लगाने की कोशिश की।
पुलिस की मदद से टला बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों और कॉलेज स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना चौबेपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को समझा-बुझाकर शांत किया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले गई। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कॉलेज प्रशासन और छात्रा के बीच फीस को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।
विवाद से भरा साईं नर्सिंग कॉलेज का इतिहास
साईं कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी पहले भी फीस और अन्य मुद्दों को लेकर विवादों में रहा है। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन अक्सर उनसे मनमानी अतिरिक्त फीस की मांग करता है। विरोध करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। एक छात्र ने बताया कि कॉलेज प्रशासन बिना किसी कारण के कई बार छात्रों को परीक्षा से रोक देता है।
छात्रों का यह भी आरोप है कि इस तरह की शिकायतों के बावजूद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने कॉलेज की अनियमितताओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद छात्रा आरोही सुरक्षित है। लेकिन इस घटना का उसके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ा है। पुलिस उसके परिजनों के साथ मिलकर उसकी काउंसलिंग की व्यवस्था की है। इस घटना ने कॉलेज के अन्य छात्रों और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी पैदा कर दी है। कॉलेज प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
Agra News: बारात में डीजे की तेज आवाज पर हंगामा, घोड़ी से उतारकर दूल्हे की कर दी कुटाई
आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रामी गढ़ी में बुधवार 16 अप्रैल की रात को जमकर बवाल हुआ है। बारात में डीजे की तेज आवाज को लेकर उस समय हंगामा मच गया जिससे बारातियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा और बारातियों के साथ भी मारपीट की है। इससे मारपीट के दौरान चार लोग घायल हो गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें