उत्तरप्रदेश में 25 साल की किन्नर काजल और उसके भाई के साथ ऐसा कांड हुआ कि पूरा शहर ही दल गया.. हनुमंत विहार में किराए मकान से रहने वाली काजल और उसके भाई की लाश पुलिस को कमरे से मिली है…. जब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की तो धीरे-धीरे चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.. पुलिस का कहना है कि काजल की हत्या लव ट्राइंगल प्रॉपर्टी और पैसे को लेकर हुआ है.. जबकि उसके भाई का मर्डर सिर्फ सिर्फ इसलिए किया गया ताकि आरोपी पकड़े न जाएं… 25 साल पहले मैनपुरी में बृजेश दुबे और गुड्डी देवी के घर एक बेटे ने जन्म लिया.. जिसका नाम आकाश रखा गया..लेकिन बेटे का व्यवहार लड़कियों जैसा था, जब परिवार को पता चला कि आकाश किन्नर है तो उसे किन्नरों को सौंप दिया गया.. आकाश ने लिंग परिवर्तन करा या और काजल बन गया.. बचपन से ही वह डांस अच्छा करती थी, इस वजह से वह पार्टियों में डांस करने यूपी और अलग-अलग राज्यों में अपनी टीम के साथ जाती थी। इस वजह से उसकी खूब कमाई होती थी… पुलिस को शक है कि, इस दौरान उसके तीन बॉयफ्रेंड बने, पहले आकाश फिर गोलू और फिर हेमराज उसके संपर्क में आया.. काजल का पहला बॉयफ्रेंड आकाश था। दूसरा बॉयफ्रेंड गोलू उर्फ आलोक बन गया। जबकि हेमराज उर्फ अजय भी काजल को पंसद करने लगा था। काजल की मां ने इन तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है