Kanpur News: दूल्हे की घोड़ी ने बच्चे के सिर पर मारी लात, चोट लगने से बच्चे की ऑन द स्पॉट डेथ

Kanpur News:  उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से बड़ा ही दर्रदनाक मामला सामने आया है। यहां एक बारात में ल्हे की घोड़ी ने बच्चे के सिर पर लात मार दी। सिर पर चोट लगने से बच्चे की मौत हो गई।

Kanpur News: दूल्हे की घोड़ी ने बच्चे के सिर पर मारी लात, चोट लगने से बच्चे की ऑन द स्पॉट डेथ

Kanpur News:  उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से बड़ा ही दर्रदनाक मामला सामने आया है। यहां एक बारात में दुल्हे की घोड़ी ने बच्चे के सिर पर लात मार दी। सिर पर चोट लगने से बच्चे की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मामला कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां रविवार शाम एक बारात निकाली जा रही थी और मंदिर पूजन के दौरान दूल्हे की घोड़ी ने पास खड़े बच्चे को सिर पर लात मार दी। घोड़ी की लात इतनी तेज थी कि मासूम उछलकर दूर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट आने पर आनन-फानन लोग उसे अस्पताल ले गए। वहां सोमवार दोपहर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

स्थानीय निवासी सुरेंद्र ने जानकारी देकर बताया कि रविवार को इलाके में रहने वाले बाजपेयी परिवार में शादी समारोह था। योगेंद्र विहार इलाके में रहने वाले सुरेंद्र गुप्ता ई-रिक्शा चालक हैं। उनके परिवार में पत्नी स्वाति, बड़ा बेटा शिवा और छोटा बेटा कृष्णा थे।

यह भी पढ़ें: Goarakhpur Crime: सहजनवा में दो मासूम बच्चों की हत्या के मामले में गरमाई राजनीति, अब तक नहीं गिरफ्तार हो पाए हैं अपराधी

उन्होंने आगे कहा कि सुरेंद्र के घर के पास बने मंदिर में पूजन के लिए गया था। पूजन और बरात को देखने के लिए बेटा कृष्णा भी वहां पहुंच गया। इस बीच घोड़ी नाच का कार्यक्रम शुरू हो गया और कृष्णा उसके पीछे से निकलने लगा और इसी दौरान घोड़ी ने लात मार दी।

यह भी पढ़ें:Mela Special Train Attack: महाकुंभ जा रही 2 ट्रेनों पर पथराव, उपद्रवियों ने तोड़ दरवाजे, जांच में जुटी RPF

11 साल बाद हुआ था कृष्णा

मृतक के नाम की पुष्टि कृष्णा के रूप में हुई है कृष्णा की मौत के बाद मां स्वाति का रो- रो कर बुरा हाल है। भाई शिवा की तबीयत खराब हो गई है। मां स्वाति का कहना है कि हमारा दूसरा बेटा कृष्णा 11 साल बाद हुआ था। उसके लिए कई मंदिरों में हमने मिन्नते की थीं। मगर हमें क्या पता था घोड़ी का नाच देखने जा रहा उनका बेटा हमेशा के लिए हमसे दूर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:Nirvana Mahotsav: बागपत के बड़ौत में निर्वाण महोत्सव के दौरान हुआ बड़ा हादसा, मची भगदड़, पांच की मौत, 75 से अधिक घायल

इलाज के दौरान हुई मौत

बारात के दौरान कृष्णा घोड़ी क पीछे ही खड़ा था तभी उसने दुल्लती मार दी।उसका बायां पैर बच्चे के सिर से टकरा गया। बच्चा उछलकर गिरा और बेहोश हो गया। मोहल्ले व परिवार के लोग बच्चे को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए फिर वहां से उसे रीजेंसी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। सोमवार दोपहर इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article