Kanpur Guddu Firing: धमाका हमने कराया, जिंदा रहना है तो क़ीमत देनी होगी पूरे 50 लाख, कानपुर में सर्राफा कारोबारी को धमकी

Uttar Pradesh (UP) Kanpur Govindnagar Anil Gupta Guddu Firing Case Update फायरिंग के तुरंत बाद अज्ञात नंबर से धमकी भरा कॉल आया, जिसमें 50

Kanpur Guddu Firing: धमाका हमने कराया, जिंदा रहना है तो क़ीमत देनी होगी पूरे 50 लाख, कानपुर में सर्राफा कारोबारी को धमकी

रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव- कानपुर

हाइलाइट्स 

  • कानपुर में रंगदारी और साइबर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ी
  • 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई
  • “धमाका हमने कराया है, जिंदा रहना है तो 50 लाख दो

Kanpur Guddu Firing: कानपुर के गोविंदनगर में रविवार रात सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता उर्फ गुड्डू पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर शहर में सनसनी फैला दी। घटना रात करीब 9:30 बजे हुई, जब कारोबारी अपनी गाड़ी से सामान निकाल रहे थे। गोली पास के स्कूल के गेट से टकराई, जिससे वे बाल-बाल बच गए। फायरिंग के तुरंत बाद अज्ञात नंबर से धमकी भरा कॉल आया, जिसमें 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। कॉलर ने कहा, “धमाका हमने कराया है, जिंदा रहना है तो 50 लाख दो।

गोली कारोबारी को न लगकर स्कूल के गेट से टकराई

बिल्हौर में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले अनिल गुप्ता रविवार रात दुकान से लौटे थे। जैसे ही वे गोविंदनगर के क्यू ब्लॉक में अपने घर के बाहर गाड़ी से सामान उतार रहे थे, बाइक पर सवार दो युवकों ने उन पर फायर किया। गोली कारोबारी को न लगकर स्कूल के गेट से टकराई। इसके बाद बदमाश सीटीआई की ओर भाग निकले। कुछ ही देर में कारोबारी के पास धमकी भरा कॉल आया। कॉलर ने नाम लेकर धमकाया और 50 लाख रुपये की मांग की। दूसरी कॉल उनके पिता ने रिसीव की, लेकिन पैसे देने की जगह पूछने पर कॉल काट दी गई। बाद में उक्त नंबर पर संपर्क नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें: Mathura Auto Driver: आटो ड्राइवर की अलग ही कहानी, एक साथ 23 हिंदू लड़कियों को फंसाया, बोला पूरा करना था 50 का आकंड़ा

घटना की सूचना के बाद पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें दो युवक फायरिंग करते दिखे। धमकी देने वाले की मोबाइल लोकेशन उन्नाव में मिली है। पुलिस ने एक टीम उन्नाव भेजी है, जबकि अन्य टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी हैं। डीसीपी साउथ दीपेन्द्रनाथ चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने कारोबारी का 55 किलोमीटर तक पीछा किया और घर पहुंचते ही फायरिंग की। यह घटना स्थानीय कारोबारियों में दहशत का कारण बन गई है

शहर में बढ़ती रंगदारी की घटनाएं

हाल के महीनों में कानपुर में रंगदारी और साइबर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ी हैं। मई 2025 में एक ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर और होमगार्ड समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जो नकली पुलिस छापे मारकर रंगदारी वसूल रहे थे। इस घटना ने शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

घटना के बाद स्थानीय प्रतिक्रिया

घटना के बाद गोविंदनगर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय कारोबारी संगठनों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी यह खबर ट्रेंड कर रही है, जहां लोग कानपुर में बढ़ते अपराध पर चिंता जता रहे हैं । पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

Kashi Vishwanath Temple: काशी में विश्वनाथ धाम से 21 लोग गिरफ्तार, दर्शन-पूजन के नाम पर दर्शनार्थियों से लेते थे पैसे

काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करने के नाम पर अवैध तरीके रुपए लेने और दुर्व्यवहार की शिकायत पर दर्शन-पूजन कराने वालो के खिलाफ पुलिस ने आज अभियान चलाया।  इस अभियान में कुल 21 लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article