कानपुर। Kanpur Factory Fire Incident कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र के मिल इलाके में साइकिल की सीट बनाने वाली एक फैक्टरी की तीन मंजिला इमारत में शुक्रवार तड़के भीषण आग लगने से तीन मजदूरों की जलकर मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक, आग की चपेट में आकर दो मजदूर झुलस गए हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने भूतल पर बिजली की मोटर में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया, लेकिन जांच किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है।
जानें क्या है पूरी घटना
पुलिस उपायुक्त (मध्य) रवींद्र कुमार ने घटना के बारे में विस्तार से बताया कि दीपक कटारिया के कारखाने में रहने वाले श्रमिकों और मैकेनिकों ने तड़के (शुक्रवार को) भूतल से आग की बड़ी लपटें उठते हुए देखा था। उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किए जाने तक आग पूरी फैक्टरी में फैल चुकी थी। आग पर काबू पाने में आठ दमकल गाड़ियों को घंटों मेहनत करनी पड़ी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतकों की पहचान उन्नाव निवासी जयप्रकाश सिंह (50), नरेंद्र सैनी उर्फ दीनू (40) और कानपुर नगर निवासी प्रदीप गौतम उर्फ राजू (28) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आग में झुलसे दो अन्य मजदूरों गौरव और मनोज को लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बचाव अभियान किया शुरू
डीसीपी ने कहा, ‘हमने बचाव अभियान शुरू किया। 11 श्रमिकों को बचाया, जिनमें से छह झुलस गए थे। झुलसे लोगों को एलएलआर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया है।’’ उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और निष्कर्ष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।