Advertisment

Hair Transplant News: हेयर ट्रांसप्लांट कांड में चौंकाने वाला खुलासा, विनीत के पर्चे पर न डॉक्टर का नाम, न इलाज की दिशा

Uttar Pradesh (UP) Kanpur Engineer Hair Transplant Death Case Update; हेयर ट्रांसप्लांट कांड में एक और नया और गंभीर खुलासा सामने आया है। मरीज विनीत दुबे को दी गई दवाओं के पर्चे में न तो किसी बीमारी का डायग्नोसिस है

author-image
anurag dubey
Hair Transplant News: हेयर ट्रांसप्लांट कांड में चौंकाने वाला खुलासा, विनीत के पर्चे पर न डॉक्टर का नाम, न इलाज की दिशा

हाइलाइट्स

  • हेयर ट्रांसप्लांट कांड में एक और नया और गंभीर खुलासा
  • पर्चे में जो दवाएं लिखी गई हैं, वे इतनी अस्पष्ट और बेतरतीब
  • किसी भी दवा का हेयर ट्रांसप्लांट से सीधा संबंध नहीं
Advertisment

Hair Transplant News:हेयर ट्रांसप्लांट कांड में एक और नया और गंभीर खुलासा सामने आया है। मरीज विनीत दुबे को दी गई दवाओं के पर्चे में न तो किसी बीमारी का डायग्नोसिस है, न कोई एहतियात, और न ही डॉक्टर का नाम दर्ज है। पर्चे में जो दवाएं लिखी गई हैं, वे इतनी अस्पष्ट और बेतरतीब हैं कि विशेषज्ञ भी उन्हें समझ नहीं पा रहे। इससे साफ है कि यह पर्चा किसी प्रशिक्षित डॉक्टर का नहीं, बल्कि झोलाछाप व्यक्ति द्वारा लिखा गया हो सकता है।

किसी भी दवा का हेयर ट्रांसप्लांट से सीधा संबंध नहीं

कानपुर के वराही क्लीनिक हेयर एंड एस्थेटिक केयर सेंटर में विनीत दुबे को सात दवाएं दी गई थीं। इन दवाओं में एंटीबायोटिक, गैस, नींद, दर्द और सूजन कम करने की गोलियां शामिल थीं, लेकिन किसी भी दवा का हेयर ट्रांसप्लांट से सीधा संबंध नहीं दिख रहापुलिस द्वारा तीन सदस्यीय जांच समिति को दिया गया यह पर्चा झोलाछाप उपचार का प्रतीक बनकर सामने आया है। विशेषज्ञों का मानना है कि डायग्नोसिस, सावधानियों और डॉक्टर के हस्ताक्षर के बिना कोई वैध पर्चा मान्य नहीं होता।

यह भी पढ़ें:  UP BJP MLA Survey 2025: बीजेपी विधायकों का होगा ऑडिट, तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी में जुटी पार्टी, परखे जाएंगे नेता

Advertisment

विशेषज्ञों की राय

  • डॉ. प्रेम शंकर, वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज
    "पर्चे में दो दवाएं ऐसी हैं जिनका नाम तक समझ नहीं आ रहा। ऐसा लगता है जैसे जिसने जितनी दवाएं जानती थीं, वो सब लिख दी। यह एक झोलाछाप टाइप पर्चा है।
  • डॉ. डीपी शिवहरे, विभागाध्यक्ष, त्वचा रोग विभाग
    "दवाएं बहुत सामान्य हैं, जो गले के इंफेक्शन या सर्दी-खांसी में दी जाती हैं। हेयर ट्रांसप्लांट के बाद इस तरह की दवाएं नहीं दी जातीं। पर्चे से बीमारी या इलाज का कोई संकेत नहीं मिलता।"

मयंक की मौत ने खोले इलाज के लापरवाही के परतें

वहीं मयंक कटियार की मौत ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है। भाई कुशाग्र कटियार के अनुसार, ऑपरेशन के तुरंत बाद मयंक की हालत बिगड़ने लगी, लेकिन क्लीनिक की डॉक्टर अनुष्का बार-बार कहती रहीं कि "घबराने की जरूरत नहीं है"जब हालत ज्यादा बिगड़ी तो फर्रुखाबाद के कार्डियोलॉजिस्ट के पास ले जाया गया, जहां पता चला कि दिल की कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन सुबह 10 बजे मयंक की मौत हो गई।

जांच के घेरे में क्लीनिक और डॉक्टर

इस पूरे प्रकरण की जांच सीएमओ द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति कर रही है। प्रशासनिक स्तर पर लाइसेंस, योग्यता और इलाज की प्रक्रिया की बारीकी से जांच की जा रही है। शुरुआती संकेतों के अनुसार, यह पूरा मामला लापरवाही, गैर-पेशेवर तरीके और फर्जीवाड़े की ओर इशारा करता है।

Advertisment

UP Electricity Tariff Hike: यूपी में बिजली महंगी होने के आसार, UPPCL ने मांगी 25% से अधिक दरों में बढ़ोतरी

त्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं को जल्द ही बिजली महंगी मिल सकती है। यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने 25% से ज्यादा बिजली दरों में बढ़ोतरी की मांग की है। कॉरपोरेशन का कहना है कि उसे 25 हजार करोड़ रुपये के घाटे की भरपाई करनी है, जो वास्तविक वसूली के आधार पर हुआ है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

kanpur news Kanpur Engineer Death Hair Transplant Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें