KANPUR DM INSPECTION IN HOSPITAL: कानपुर जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, CMO सहित गायब मिले, 34 कर्मचारी, सभी का कटा वेतन

KANPUR DM INSPECTION IN HOSPITAL :  कानपुर की कमान संभालते ही नवनियुक्त जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह अपने द्वारा किए गए कार्यों के लेकर पहले

KANPUR DM INSPECTION IN HOSPITAL: कानपुर जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, CMO सहित गायब मिले, 34 कर्मचारी, सभी का कटा वेतन

(रिपोर्ट -अनुराग श्रीवास्तव)

KANPUR DM INSPECTION IN HOSPITAL :  कानपुर की कमान संभालते ही नवनियुक्त जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह अपने द्वारा किए गए कार्यों के लेकर पहले दिन से ही चर्चा में बने हुए हैं । ऐसे में आज जिलाधिकारी जेपी सिंह द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर लिया गया। इस दौरान अस्पताल में अस्पताल के कप्तान कहे जाने वाले सीएमओ समेत 34 लोग निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। 

उन्होंने कहा कि इन सभी कर्मचारियों पर एक दिन के वेतन कटौती की कार्रवाई की जाएगी। उसके उपरांत अगर पुनः ऐसा पाया गया तो ऐसे कर्मचारी कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें ।

यह भी पढ़े: Mahakumbh 2025: अब तक 35 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी,योगी और भूटान नरेश महाकुंभ पहुंचे

सुबह तड़के बना प्लान, 10 बजे अचानक पहुँच गए निरीक्षण करने

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सुबह 10:10 बजे सीएमओ कार्यालय पहुंचे। यहां पर पहुँचते ही वह सबसे पहले सीएमओ के कमरे में गए, जिसके बाद अपने कमरे में CMO के न पाए जाने से जिलाधिकारी का पारा हाई हो गया । उनके तेवर देखर पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। इसी बीच इधर कुछ कर्मचारियों द्वारा आनन फानन में तुरंत फोन कर निरीक्षण की जानकारी सीएमओ डॉ. हरी दत्त नेमी को दी। लेकिन तबतक शायद देर हो चुकी थी ।

इसके बाद जिलाधिकारी ने मौके पर खड़े एक कर्मचारी से उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया। उसमें दर्ज सभी की उपस्थित को चेक किया। इस दौरान उनको मिला की 101 कर्मचारी में 34 लोग अनुपस्थित है। जिसके बाद जिलाधिकारी का गुस्सा और बढ़ गया । इसपर उन्होंने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश तत्काल जारी किया।

यह भी पढ़े:Fatehpur Train Accident: फतेहपुर में बड़ा रेल हादसा: दो मालगाड़ियों की टक्कर, इंजन और गार्ड डिब्बा पटरी से उतरे

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का साफ आदेश है कि सभी अधिकारी जनता दर्शन के लिए अपने कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे तक जरूर बैठे और जनता की समस्या को सुने। इसके बावजूद अधिकारी अपनी कुर्सी से नदारद है।

एक एक कमरे को खोलकर देखा, रूम में मौजूद लोगों से की बातचीत

इस दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सीएमओ के कमरे से निकलते ही अलग-अलग रूम में गए। हर रूम में जाकर वहां मौजूद लोगों से बातचीत की। इसके अलावा रजिस्टर को मेनटेन किया जा रहा है या नहीं इसको लेकर भी उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की। जिलाधिकारी ने वहां पर कर्मचारियों को आदेश दिया कि परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़े:First Night Safari in Lucknow: यूपी के इस शहर में देश की पहली नाइट सफारी, Zoo होगा विकसित, जानें इसमें क्या है खास

सरकार स्वच्छता को लेकर काफी जागरूक है। इस परिसर को तो खास कर साफ सुथरा बनाकर रखे। जिससे किसी प्रकार की कोई बीमारी अस्पताल के मरीजों में न फैले । उन्होंने बताया कि आउट सोर्सिंग में तैनात 8 कर्मचारियों में से 7 कर्मचारी मौके पर अनुपस्थित मिले है। जितने भी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए है उनका एक दिन का वेतन रोका जाएगा। अगर दोबारा भी निरीक्षण में गायब मिले तो इन लोगों पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article