Kanpur Bus Accident : कानपुर में दर्दनाक हादसा बेकाबू ई-बस ने कई लोगो को कुचला, 6 की मौत

Kanpur Bus Accident : कानपुर में दर्दनाक हादसा बेकाबू ई-बस ने कई लोगो को कुचला, 6 की मौत Kanpur Bus Accident : Uncontrollable e-bus crushed many people, 6 killed in a painful accident in Kanpur Sm

Kanpur Bus Accident : कानपुर में दर्दनाक हादसा बेकाबू  ई-बस ने कई लोगो को कुचला, 6 की मौत

कानपुर ।  उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के रेल बाजार इलाके में घंटाघर और टाटमिल क्रॉसिंग के बीच एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने कई लोगों को कुचल दिया जिनमें से छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार रात की है जब चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस गलत साइड में जा घुसी और एक ट्रक से टकराने से पहले कई वाहनों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि बस ने कई रिक्शा, कारों और बाइकों समेत एक ट्रैफिक बूथ को भी टक्कर मार दी।

सीएम और पीएम ने जताया दुख

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने कहा कि चार घायलों को कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ लोगों को लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीसीपी ने बस दुर्घटना में कई कारों और कई बाइकों के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि की और कहा कि बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में रेल-बाजार पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को ट्वीट किया, “परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं।”

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article