हाइलाइट्स
-
परिवार में थी भतीजी की सगाई, खुशी मातम में बदली
-
बीजापुर में कंपनी कमांडर को दी सलामी
-
आज सुबह 11 बजे होगा अंतिम संस्कार
कांकेर। Kanker News: बीजापुर जिले के कुटरू में पदस्थ छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के चौथी बटालियन कंपनी कमांडर तिजऊराम भुआर्य की रविवार सुबह नक्सलियों ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी थी।
कंपनी कमांडर का आज सम्मान अंतिम संस्कार सुबह 11 बजे किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव लाया गया है।
बता दे कि कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा कैम्प (Kanker News) में पदस्थ शहीद कंपनी कमांडर तिजाऊ राम भुआर्य, साप्ताहिक बाजार गए थे।
तभी घात लगाए बैठक नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने कुल्हाड़ी से हमला कर घटना को दिया अंजाम। जवान को अंतिम सलामी व श्रद्धांजलि दी गई।
बता दें कि अंतिम सलामी (Kanker News) देने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान
विवेकानंद सिन्हा, रायपुर पुलिस महा निरीक्षक सीआरपीएफ साकेत कुमार, आइजी बस्तर रेंज पी सुंदरराज, बी.एस ध्रुव डीआईजी बस्तर सीएएफ,
डीआईजी बस्तर रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक बीजापुर, जितेंद्र कुमार यादव ने बीजापुर पहुंचकर अंतिम सलामी दी।
आज अंतिम संस्कार शहीद जवान के गृह ग्राम कांकेर में किया जाएगा।
संबंधित खबर:Chattisgarh Naxalites: नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की हत्या, कवर्धा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
भतीजी की थी सगाई
बताया जा रहा है कि कंपनी कमांडर तिजऊराम की हत्या (Kanker News) के कुछ घंटे बाद ही उनकी भतीजी की बरपारा भानुप्रतापपुर में सगाई थी।
तैयारी और खुशी के मौके पर शामिल होने पूरा परिवार जुटा था। इस खुशी के मंडप में लड़के वालों के आने का इंतजार था,
लेकिन उससे पहले चाचा की शहादत (Kanker News) की खबर आ गई और मातम छा गया। इसके बाद सगाई टाल दी गई।
कुछ देर पहले तक सगाई पंडाल में दूल्हे के इंतजार में बैठे ग्रामीणों को अब उसी पंडाल में शहीद बेटे का शव आने का इंतजार कर रहे थे।
आज सुबह शहीद तिजऊराम का पार्थिव शरीर को गृह ग्राम में 11 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।