kanker car : आखिर कहां गया गुमशुदा परिवार, परिजनों को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे विधायक

kanker car : आखिर कहां गया गुमशुदा परिवार, परिजनों को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे विधायक, where did the missing family go, MLA reached SP office with relative

kanker car : आखिर कहां गया गुमशुदा परिवार, परिजनों को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे विधायक

kanker car

कांकेर। सड़क किनारे जली मिली कार और कार से गायब हुए पूरे परिवार के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। हालांकि, पुलिस कई एंगल से इस केस की जांच कर रही है। अब इस मामले में गुरुवार को अंतागढ़ विधायक अनूप नाग कांकेर में कार से गुमशुदा हुए परिवार के परिजनों को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे हैं। इस दौरान परिजनों ने एसपी से गुमशुदा हुए लोगों के लिए जल्द ढूंढने की मांग की।

Kanker car burning case

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर में कार से गायब हुए परिवार के मामले में बीते दिनों बड़ा सुराग हाथ लगा है। कथित तौर पर माना जा रहा है कि “दृश्यम” फिल्म की तर्ज पर परिवार ने खुद के गायब होने की कहानी रची थी। दरअसल, ऐसा इसीलिए कहा जा रहा है क्योंकि 1 मार्च की रात कार में आग लगी और दो मार्च को इस परिवार के धमतरी के एक लॉज में रुकने की जानकारी लगी है।

Raipur Latest News

बता दें कि 1 मार्च की रात जिस कार में आग लगी थी उसमें पति-पत्नी और 2 बच्चे थे, जिसके बाद से इन्हें तलाशा जा रहा था, लेकिन पूरे परिवार का कोई सुराग नहीं लग रहा था। इसके साथ ही जलती कार में भी किसी तरह की कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। इस मामले में पुलिस भी परेशान हो रही थी, लेकिन अब पुलिस के हाथ लगे एक सीसीटीवी फुटेज से सुराग हाथ लगा है।

Missing Family

पुलिस के हाथ लगे इस सीसीटीवी फुटेज में यह पूरा परिवार दिखाई दे रहा है। साथ ही धमतरी के एक लॉज में इस परिवार के रुकने की जानकारी भी लग रही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यह माना जा रहा है कि इस परिवार ने खुद ही “दृश्यम” फिल्म की तर्ज पर कार में आग लगने के बाद परिवार के गायब होने की साजिश रची होगी। हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Kanker car burning case update

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article