Kankali Mandir: कंकाली धाम में 10 लाख से बनेगा स्वागत द्वार, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया भूमि पूजन

Kankali Mandir: कंकाली धाम में 10 लाख से बनेगा स्वागत द्वार, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया भूमि पूजन Kankali Mandir: Welcome gate will be built from 10 lakhs in Kankali Dham, MLA Rameshwar Sharma did Bhoomi Pujan

Kankali Mandir: कंकाली धाम में 10 लाख से बनेगा स्वागत द्वार, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया भूमि पूजन

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर, हुज़ूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा मंगलवार को भोपाल की सीमा से सटे कंकाली धाम पहुँचे। माँ काली के दर्शन एवं उनकी पूजा अर्चना के बाद शर्मा ने कंकाली धाम के प्रवेश मार्ग पर स्वागत द्वार के निर्माण कार्य का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया । 10 लाख की लागत से विधायक रामेश्वर शर्मा की विधायक निधि से उक्त स्वागत द्वार का निर्माण कंकाली धाम ट्रस्ट द्वारा कराया जाएगा ।

शर्मा ने बताया कि प्राचीन एवं सिद्ध स्थान जहाँ माँ काली बिराजित है यह लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र बिंदु है, कंकाली धाम पर हर वर्ष लाखों हिन्दू माँ काली के दर्शन करने दूर दूर से पहुँचते है । ऐसे में यहाँ भक्तो के सहयोग से सुविधाओ एवं माँ काली के आशीर्वाद से यहाँ माता रानी के भव्य मंदिर का निर्माण जारी है । यहाँ आने वाले भक्तों, संत महात्माओं की सुविधा एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर श्रजीत करने की मंशा से ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन से चर्चा होती रहती है ।

आज जिला प्रशासन एवं ट्रस्ट के सदस्यों के साथ मंदिर प्रांगड़ के व्यवस्थित प्लान पर विस्तृत चर्चा हुई है । भक्तो एवं प्रशासन के सहयोग से भव्य मंदिर निर्माण के साथ साथ यहाँ सुविधाओ का विस्तार हो इस दिशा में बहुत तेजी से काम किया जा रहा है ।

18 लाख से बनेगी नक्षत्र वाटिका, बाउंड्रीवाल का प्रस्ताव बनाने के निर्देश, गौ शाला भी बनेगी

विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि माँ कंकाली धाम में 18 लाख की लागत से नक्षत्र वाटिका का निर्माण कराया जाएगा जिसका कार्य निकट भविष्य में प्रारम्भ होगा साथ ही कंकाली धाम के बाउंड्रीवाल निर्माण के निर्देश दिए है, बाउंड्रीवाल बनने से धाम की भूमि सुरक्षित होगी । साथ ही श्री शर्मा ने जिला प्रशासन को कंकाली धाम में गौ शाला के निर्माण के भी निर्देश दिए ।

[caption id="attachment_92174" align="aligncenter" width="859"]Rameshwar Sharma Rameshwar Sharma[/caption]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article