Kanhaiyalal Murder: आदिवासी युवक की हत्या के बाद पुलिस का चला डंडा, आरोपियों के घरों पर चला बुल्डोजर

Kanhaiyalal Murder: आदिवासी युवक की हत्या के बाद पुलिस का चला डंडा, आरोपियों के घरों पर चला बुल्डोजर kanhaiyalal-murder-after-the-murder-of-a-tribal-youth-the-police-went-with-a-stick-the-bulldozers-went-on-the-houses-of-the-accused

Kanhaiyalal Murder: आदिवासी युवक की हत्या के बाद पुलिस का चला डंडा, आरोपियों के घरों पर चला बुल्डोजर

नीमच। प्रदेश के नीमच जिले में एक आदिवासी को पिकअप से बांधकर घसीटने से मौत हो गई थी। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने भी सख्ती दिखाई है। पुलिस ने रविवार को आरोपियों के घरों को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया है। बता दें कि इस मामले में 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है। अब तक इस मामले 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का अमला रविवार को आरोपियों के गांव जेतलिया पहुंचा। यहां पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों के मकान पर बुल्डोजर चलाई है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर जमींदोज किया जा रहा है। साथ ही यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी ले जाया जा रहा है। ताकि आरोपितों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके। रविवार को पुलिस ने आरोपित महेंद्र गुर्जर के मकान को जमींदोज कर दिया है। बता दें कि यह मामला पूरे प्रदेश समेत पूरे देश की मीडिया की नजरों में आ गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी तेजी से कार्रावाई की है। बता दें कि बीते 26 अगस्त को सुबह करीब 6 बजे आरोपी छीतरमल गुर्जर ने कन्हैयालाल भील (kanhaiyalal bhil) को बाइक से टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद छीतरमल की बाइक पर लदा दूध फैल गया था। इस हादसे के बाद दोनों के बीच काफी कहासुनी हो गई थी। कन्हैया ने छीतरमल के लिए पत्थर उठा लिया था। इसके बाद छीतरमल ने अपने रिश्तेदारों को बुलाया और कन्हैया की पिटाई लगवा दी थी। इसी दौरान सड़क से एक पिकअप गाड़ी निकली, इसमें रस्सी भी बंधी थी। आरोपितों ने कान्हा के पैर बांधकर पिकअप से उसे 100 मीटर से ज्यादा दूर तक घसीटा था। इस कारण कन्हैयालाल की मौत हो गई थी। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था। वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं आरोपियों की अवैध संपत्ति को बुल़्डोजर से जमींदोज कर दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article