कंगना VS अनुराग कश्यप, एक बोला चीन से पंगा लो, दूसरे ने बोला मंदबुद्ध‍ि कबसे हो गए? -

कंगना VS अनुराग कश्यप, एक बोला चीन से पंगा लो, दूसरे ने बोला मंदबुद्ध‍ि कबसे हो गए?

मुंबई: कंगना रनौत और अनुराग कश्यप एक दौर में दोस्त हुआ करते थे लेकिन कंगना ने पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के कई सितारों पर तीखे हमले किए हैं और अनुराग ने सिलेसिलेवार ट्वीट्स के सहारे कंगना के एटीट्यूड पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वे इस कंगना को नहीं जानते हैं। अनुराग ने एक बार फिर कंगना के एक ट्वीट पर तंज कसा है और कहा है कि उन्हें चीनी सेना पर चढ़ाई कर देनी चाहिए।

दरअसल, कंगना ने अपने ट्वीट में कहा था कि ‘मैं एक क्षत्राणी हूं सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी। सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी। जय हिंद’

अनुराग ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया और तंज कसते हुए कहा- ‘बस एक तू ही है बहन – इकलौती मणिकर्णिका। तू ना चार पांच को ले के चढ़ जा चीन पे। देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं। दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का जा शेरनी। जय हिंद’

कंगना ने भी अनुराग के ट्वीट का जवाब दिया और कहा- ‘ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूं आप अगले ओलम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मेडल्स चाहिए। हा हा हा. यह सब कोई बी ग्रेड फ़िल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटाफॉर्स को को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कब से हो गए। जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफी चतुर थे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password