IND Vs AUS 1st Test: जडेजा की फिरकी में फंसे कंगारूओं ने चली नई चाल, लगा डाला बॉल-टेम्परिंग का आरोप, जानिए क्या है सच्चाई

IND Vs AUS 1st Test: जडेजा की फिरकी में फंसे कंगारूओं ने चली नई चाल, लगा डाला बॉल-टेम्परिंग का आरोप, जानिए क्या है सच्चाई

IND Vs AUS 1st Test: नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया। चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने कंगारू टीम की कमर तोड़ दी। उन्होंने पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट्स चटकाए। इसका नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 177 रनों पर सिमट गई।

वहीं दिन का खेल खत्म होने के बाद रवींद्र जडेजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो रवींद्र जडेजा से संबंधित है। वीडियो में दिख रहा है कि रवींद्र जडेजा साथी गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पास जाते है और उनसे कुछ लेकर अपनी उंगलियों में लगाते है।

वीडियो वायरल होने के बाद माइकल वॉन ने सवाल उठाए। उन्होंने लिखा- ‘वह अपनी स्पिनिंग फिंगर में क्या लगा रहे हैं ? ऐसा कभी नहीं देखा।’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भी इसे लेकर कमेंट किया। टिम पेन ने लिखा, ‘Interesting।’

जानें सच्चाई

वीडियो फुटेज को देखकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि जडेजा अपनी उंगलियों को राहत देने के लिए कोई Ointment (मरहम) लगा रहे है। चूंकि जडेजा पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे थे ऐसे में एक लंबे स्पेल के बाद गेंद से उंगलियां छिल जाती है। जिस वजह से गेंदबाजी करने में दिकक्त होती है। यही वजह है कि गेंदबाज ऐसा करते है। ICC के नियम के अनुसार, यह सामान्य घटना है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया जडेजा पर बॉल-टेम्परिंग का आरोप लगा रही है। ऐसा इसिलए क्योंकि उन्हें जडेजा की कामयाबी रास नहीं आ रही है।

चोट के बाद जबरदस्त वापसी

एशिया कप 2022 के दौरान घुटना चोटिल होने के बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था। जिस वजह से वह लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर थे। चोट के बाद जडेजा ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए। डेजा ने टेस्ट करियर में 11वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं। उन्हें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (42 रन पर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला। हले दिन के खेल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के 177 रनों के जवाब में भारत ने स्टंप्स के समय तक एक विकेट पर 77 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा अर्धशतक बना कर क्रीज पर मौजूद है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password