Kangana Ranaut: एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा ही अपने तीखे बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना ने लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ले ली है।
राजनीति में कदम रखने के बाद कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा था कि अगर वे लोकसभा चुनाव जीतती हैं, तो वे फिल्मी दुनिया छोड़ देंगी। हालांकि, अब ऐसा नहीं होने वाला है।
इमरजेंसी के बाद नई फिल्म के साथ आएंगी कंगना
ये जानकारी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से जुड़े करीबी सूत्रों से पता चली है। आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक कंगना की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी के बाद उनकी नई फिल्म की भी अनाउंसमेंट जल्द हो सकती है।
6 सितंबर को रिलीज होगी इमरजेंसी
हाल ही में कंगना की फिल्म इमरजेंसी को लेकर नई अपडेट सामने आई है। अब ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी। कंगना की इमरजेंसी पहले 25 जून को ही रिलीज होनी थी, क्योंकि उसी डेट को 1975 में इमरजेंसी लगाई गई थी। हालांकि वह डेट भी टल गई थी।
इन फिल्मों में नजर आ सकती हैं कंगना
जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आनंद एल राय की ‘तनु वेड्स मनु 3’ और अलौकिक देसाई की माइथोलॉजिकल ड्रामा ‘सीता- द इनकार्नेशन’ में नजर आ सकती हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
कंगना ने शेयर किया पोस्टर
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमरजेंसी मूवी का पोस्टर साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि- “स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत” उन्होंने आगे लिखा कि- ‘भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद कहानी की विस्फोटक गाथा 6 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में.”
मूवी में ये एक्टर्स आएंगे नजर
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और दिवंगत सतीश कौशिक भी नजर आने वाले हैं। जी स्टूडियो और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित, फिल्म का म्यूजिक संचित बलहारा ने तैयार किया है। वहीं इसकी कहानी और डायलॉग रितेश शाह ने लिखे हैं।
कांग्रेस की काली करतूत सामने लाएगी ये मूवी: कंगना
VIDEO | "Those who are carrying the Constitution in Parliament and creating drama, their wrong deeds will be revealed on September 6. I had to face a lot of torture and difficulties during making of this film. This film is based on book written by Rajiv Gandhi and authentic… pic.twitter.com/AD8unBzCl4
— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2024
एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आपातकाल की बरसी (25 जून) पर अपनी नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने की तारीख घोषित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 6 सितंबर को उनकी यह फिल्म ‘कांग्रेस की काली करतूत’ दुनिया के सामने लाएगी।
कंगना ने निभाई इंदिरा गांधी की भूमिका
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। इंदिरा गांधी ने ही 25 जून, 1975 को इमरजेंसी की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें…Singham Again: रोहित शेट्टी की फिल्म में साथ नजर आएंगे अजय देवगन और जैकी श्रॉफ, सेट से लीक हुआ वीडियो