KANGANA RANAUT: जावेद अख्तर मानहानि केस में कंगना की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट से जमानती वारंट जारी

जावेद अख्तर मानहानि केस में कंगना की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट से जमानती वारंट जारी, KANGANA RANAUT troubles increase in Javed Akhtar defamation case, bailable warrant issued from court

KANGANA RANAUT: जावेद अख्तर मानहानि केस में कंगना की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट से जमानती वारंट जारी

मुम्बई। (भाषा) गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत (KANGANA RANAUT) के पेश ना होने के बाद मुम्बई की एक अदालत ने सोमवार को उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने एक फरवरी को रनौत को समन जारी कर एक मार्च को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था।

रनौत (KANGANA RANAUT) के सोमवार को पेश ना होने के बाद अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया। अदालत ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए 22 मार्च की तारीख तय की है। पुलिस ने पिछले महीने एक रिपोर्ट दाखिल करते हुए कहा था कि अभिनेत्री के खिलाफ मानहानि का एक मामला दर्ज किया गया है।

गीतकार अख्तर ने रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि अभिनेत्री ने उनके खिलाफ निराधार और झूठी बयानबाजी की है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article