मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और निर्देशक अनुराग (KANGANA RANAUT) कश्यप के घर पर पड़े आयकर विभाग (IT) के छापे पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनौत ने एक क न्यूज पोर्टल की खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, “आयकर विभाग का दावा है कि उनके फोन्स का डाटा साफ कर दिया गया है, मनी लॉन्डरिंग और इसके हिस्सेदारों की भागीदारी का आंकड़ा चौंकाने वाला हो सकता है ।
IT department claims data from their phones has been wiped off, money laundering numbers and involvement of stakeholders can be shocking,I had my suspicions when I saw them provoke migrant labourers with some high budget anti India animation advertisements https://t.co/kjd8oJVmPv
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 5, 2021
कंगना ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “जो चोर होते हैं, वो सिर्फ चोर ही होते हैं। जो मातृभूमि को बेचकर उसके टुकड़े करना चाहते हैं, वो सिर्फ गद्दार होते हैं। और जो गद्दारों का साथ देते, हैं वो भी चोर ही होते हैं, क्योंकि चोर चोर मौसेरे भाई होते हैं और जिससे चोरों को डर लगता है, वो साधारण मानव नहीं नरेंद्र मोदी होता है।”
They are not just #TaxChor huge transactions of black money has happened, did they get that money for provoking #Shaheenbagh riots or #republicdayviolence …
From where the black money came and where did they send the black money which isn’t accounted for ? https://t.co/XSUhBQYpKA— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 4, 2021
ब्लैक मनी का बड़ा लेन-देन हुआ है
कंगना ने लिखा, “ये लोग सिर्फ टैक्सचोर नहीं, बल्कि ब्लैक मनी का बहुत बड़ा लेन-देन हुआ है। क्या इन लोगों को शाहीनबाग दंगो या गणतंत्र दिवस हिंसा को भड़काने के लिए यह पैसा मिला था। ब्लैक मनी कहां से आई और कहां भेजी गई, इसका कोई हिसाब नहीं है?”