Kangana Ranaut ने राजनीति में कदम रखने को लेकर किए बड़े खुलासे , बोली....

राजनीति में कदम रखने को लेकर Kangana का बड़ा खुलासा, बोली…ऐसा राज्य चाहिए जिसमें चुनौतियां हों

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया के जरिए इंडस्ट्री से लेकर देश से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय जाहिर करती दिखाई दे जाती हैं। वहीं उनके बेबाक बयानों को देखते हुए कई बार ऐसे कयास लगाए जा चुके हैं कि वो पॉलिटिक्स ज्वाइन कर सकती हैं। वही कंगना रनोट ने दावा किया है कि वर्तमान में अभी उनका चुनावी राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है और उन्होंने कुछ वर्ष पहले चुनाव लड़ने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। कंगना रनोट हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से है। अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि फिलहाल वह चुनावी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं रखती है।

‘क्वीन’ को ग्वालियर लोस चुनाव का ऑप्शन मिला था

एक्ट्रेस ने एक ट्वीट पर जवाब दिया है, कंगना रनोट ने यह भी दावा किया है कि वह जब भी चुनाव लड़ेंगी, तब हिमाचल प्रदेश से नहीं लड़ेंगी। कंगना रनौत ने जवाब देते हुए लिखा- ‘मुझे 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान ग्वालियर का ऑप्शन मिला था। हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या मुश्किल से 60/70 लाख ही है, कोई गरीबी/क्राइम नहीं है’। कंगना ने आगे कहा- ‘अगर मुझे राजनीति में जाने का मौका मिला तो मुझे एक ऐसा राज्य चाहिए जिसमें चुनौतियां हों, मैं काम करूं और इस क्षेत्र में भी क्वीन बन जाऊं। तुम्हारे जैसे मामूली लोग इन बड़ी बातों को नहीं समझेंगे’।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password