Kangana Ranaut bold photos: बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अब हाल ही में कंगना से सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर खलबली मचा दी है। इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने उन लोगों पर करारा वार किया है जो महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट करते हैं। वहीं कंगना के इस किलर लुक को देख फैंसस का मानना है कि शायद वो भी उर्फी जावेद की राह पर चल पड़ी है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया सेंशेसन उर्फी जावेद रोज नए-नए कपड़े इस्तेमाल करने के लिए जानी जाती है। जिसके लिए वो कभी-कभी ट्रोल भी हो जाती है। वहीं कुछ दिन पहले धाकड़ क्वीन कंगना रनौत ने भी एक अपना बोल्ड फोटो तस्वीर की थी। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल कर शुरू कर दिया। फिर क्या था उनको जवाब देने के लिए कंगना ने न्यूड ब्रालेट टॉप की तस्वीरें शेयर किए। इस दौरान कंगना ने कहा, ‘सिर्फ इस तथ्य पर जोर दे रही हूं कि एक महिला क्या पहनती है या क्या पहनना भूलती है… ये पूरी तरह से उनकी च्वाइस है। इससे आपका कोई लेना-देना नही हैं।’ अदाकारा कंगना रनौत ने इशारों-इशारों में चुटकी लेते हुए अगली तस्वीर शेयर कर कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने अपना पक्ष रख दिया है. मैं अब दफ्तर जा रही हूं। बाय।’
बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर व्यस्त हैं, जो कि अगले साल 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में एक्ट्रेस भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी।