Amarwara By-Election: छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए कमलेश शाह ही बीजेपी प्रत्याशी होंगे। मीटिंग के बाद उनके नाम की आधिकारिक घोषणा की गई।
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे कमलेश शाह
कमलेश शाह लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी की इस रणनीति से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर नकुलनाथ हार गए। अब बीजेपी ने कमलेश को उपचुनाव में टिकट दिया है।
अमरवाड़ा में उपचुनाव कब ?
अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के लिए 14 जून को नोटिफिकेशन जारी होगा। 21 जून नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी। वहीं नामांकन वापस लेने की तारीख 26 जून होगी। अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 13 जुलाई को रिजल्ट आएगा।
छिंदवाड़ा में 7 विधानसभा सीट
छिंदवाड़ा जिले में 7 विधानसभा सीट हैं। पिछले चुनाव में ये सभी सीट कांग्रेस ने जीती थीं। बीजेपी का छिंदवाड़ा में सूपड़ा साफ हो गया था। अब कमलेश शाह के बीजेपी में आने से पार्टी के पास एक सीट जीतने का मौका है।
ये खबर भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अगले हफ्ते से 24 घंटे खुलेंगे मॉल-मार्केट और रेस्टोरेंट, राजधानी समेत इन शहरों में लागू होगी व्यवस्था
उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए कुछ सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में उपचुनाव होना है।
- अमरवाड़ा – कमलेश शाह
- दहरा – होशियार सिंह
- हमीरपुर – आशीष शर्मा
- नालागढ़ – कृष्ण लाल ठाकुर
- बद्रीनाथ – राजेंद्र सिंह भंडारी
- मंगलौर – करतार सिंह भाइना