विधानसभा अध्यक्ष ने कही कमलनाथ पर कार्रवाई की बात,सुनिये पूरा मामला...

girish gautam STATEMENT: विधानसभा अध्यक्ष ने कही कमलनाथ पर कार्रवाई की बात,सुनिये पूरा मामला…

BHOAPL:नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के बयान पर MP विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का बयान सामने आया है। अध्यक्ष ने बयान को  लेकर कहा कि ऐसी टिप्पणी करना अशोभनीय है।मुझे इस संदर्भ में वीडी शर्मा से पत्र मिला है जो भी विधानसभा की कार्रवाई की जा सकती है वो उनके साथ की जायेगी इस संदर्भ में हम विधानसभा की नियमावली को देख रहे हैं।आंगे बोलते हुए अध्यक्ष ने कहा कि कमलनाथ खुद 8 से 10 बार सांसद और विधायक रह चुके हैं वह काफी पुराने राजनेता हैं मुझे उनसे एैसी उम्मीद नहीं थी। काफी दुख है मुझे इस बात का..।अध्यक्ष ने साथ ही कहा कि अगर आपको लगता है विधानसभा बकवास है तो आप छोड़ दीजिए आप स्वतंत्र हैं।girish gautam STATEMENT

देखे वीडियो-

KAMALNATH STATEMENT

कमलनाथ पर सख्त कार्रवाई हो

वीडी शर्मा ने कहा कि मैं मानता हूं कि एक शब्द भी असंसदीय होता है। संसद की मर्यादा के खिलाफ होता है, तो लोकसभा अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष उस शब्द को कार्यवाही से विलोपित कर देते हैं। उस सदन में उस सदस्य के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान भी है, लेकिन संपूर्ण संसदीय प्रक्रिया को बकवास कहना संसदीय लोकतांत्रिक परंपरा और मर्यादा का उल्लंघन है।

विशेषाधिकार का मामला लेकर आएंगे: नरोत्तम

गृह व संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कमलमनाथ पर निशाना साधा। मिश्रा ने कहा कि विधानसभा की कार्रवाई को बकवास कहना पीड़ादायी है। हमारी पार्टी के विधायकों ने इस बात को गंभीरता से लिया है। इनके खिलाफ अगले विधानसभा सत्र में विशेषाधिकार का मामला लेकर आएंगे। विधानसभा अध्यक्ष से मांग करेंगे कि इन पर वैधानिक कार्रवाई करें।girish gautam STATEMENT

बयानबाजी का दौर है जारी

मप्र में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ द्वारा विधानसभा की कार्रवाई को ‘बकवास’ कहने पर भाजपा बिफर उठी है। कमल नाथ के इस बयान को लेकर जहां भाजपा के प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने विधानसभा अध्‍यक्ष को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, वहीं प्रदेश के गृहमंत्री और सरकार के प्रवक्‍ता डा नरोत्‍तम मिश्रा ने भी सदन में कमल नाथ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्‍ताव लाने की बात कही है। वहीं इस बार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि प्रदेश की भलाई के लिए विधानसभा में सदस्यगण चर्चा करते हैं। जिससे कि जनता की समस्याओं को दूर करने के साथ—साथ उनके लिए जनहितैषी योजनाएं लाई जा सकें। यह चर्चा अगर कमलनाथ को बकवास लगती है। तो वह विधानसभा से इस्तीफा देकर बकवास सुनने से बच सकते हैं।MP POLITICS BJPvsCONgirish gautam STATEMENT

गोपाल भार्गव ने भी साधा निशाना

लोक निर्माण और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्री गोपाल भार्गव ने कमलनाथ के वकवास वाले बयान पर कहा कि विधानसभा कमलनाथ ने जो कहा है उनकी दृष्टि से सही कहा है। कमलनाथ को वास्तव में राजनीति आती ही नहीं है। अभी भी वह विधानसभा में कम ही बैठते हैं नेता प्रतिपक्ष सीएम से कम नहीं होता है। आप को बता दें कि मप्र में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ द्वारा विधानसभा की कार्रवाई को ‘बकवास’ कहने पर भाजपा बिफर उठी है। कमल नाथ के इस बयान को लेकर जहां भाजपा के प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने विधानसभा अध्‍यक्ष को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, वहीं प्रदेश के गृहमंत्री और सरकार के प्रवक्‍ता डा नरोत्‍तम मिश्रा ने भी सदन में कमल नाथ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्‍ताव लाने की बात कही है

KAMALNATH STATEMENTgirish gautam STATEMENT

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password