Kamalnath Join Bjp Offer : मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों नेताओं के संपर्क को लेकर सियासत तेज है। बीजेपी नेताओं का दावा है कि उनके संपर्क में कई कांग्रेसी नेता है तो वही कांग्रेस नेताओं का दावा है कि उनके संपर्क में कई भाजपा नेता है। कांग्रेस नेता ओर पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीते दिनों पहले कहा था की उनके संपर्क में कई भाजपा नेता है। कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी के कई नेताओं ने पलटवार भी किया था, लेकिन इसी बीच केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक समर्थक मंत्री ने कमलनाथ को बड़ा ऑफर दे डाला।
कमलनाथ को बीजेपी में आने का ऑफर
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में आना चाहते हैं। इतना ही नहीं मंत्री सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ही बीजेपी में आने का ऑफर दे दिया। मंत्री सिसोदिया के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया। मंत्री सिसोदिया ने आगे कहा कि मैं खुद कांग्रेस से बीजेपी में आया हूं, कांग्रेस के कई नेता आज भी मेरे संपर्क में है, वह बीजेपी में शामिल होना चाहते है। उन्हें कांग्रेस में भविष्य नहीं दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि कमलनाथ पार्टी को बचाने के लिए झूठे दावे ठोकते जा रहे है, कांग्रेस में नेताओं का भविष्य दाव पर है, इसलिए में कमलनाथ जी को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दे रहा हूं।
आपको बता दें कि शिवराज सरकार में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सिंधिया खेमें से है। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थामा था तब वह भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद शिवराज सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया। आपको यह भी बता दें कि शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंन्द्र सिंह कांग्रेस नेता गोविंद सिंह को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दे चुके है।