MP Assembly Election 2023 : मध्यप्रदेश कांग्रेस के लिए साल 2023 इंम्तिहान की घड़ी है, क्योंकि इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में बीजेपी—कांग्रेस ने अपनी जमीन मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। कमलनाथ लगातार प्रदेश के हर जिले का दौरा कर रहे है। इसी दौरान प्रदेश कांग्रेस ने टिकट वितरण का फॉमूर्ला भी तय कर लिया है। टिकट वितरण को लेकर कमलनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है।
ऐसे उम्मीदवार को मिलेगा टिकट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के फॉर्मूले को लेकर बड़ी बात कही है। कमलनाथ ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में स्थानीय नेताओं को टिकट दिया जाना चाहिए। कमलनाथ का कहना है कि ‘टिकट के दावेदार स्थानीय हो यह बहुत बड़ी मांग, इससे मैं भी सहमत हूं, टिकट का दावेदार स्थानीय होना चाहिए। कमलनाथ ने कहा है कि चुनाव लड़ने के लिए नेता तबादला लेकर न आएं। क्योंकि स्थानीय नेताओं को ही टिकट दिया जाएगा।
सर्वे पर बोले कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि टिकट स्थानीय नेता को ही मिलेगा। क्योंकि स्थानीय राजनीति में स्थानीय नेता ही जरूरी होता है। मैंने सभी विधायकों से कहा है कि वह अपना खुद सर्वे कराएं। कई लोग सर्वे के नाम पर लोगों से पैसा ले रहे है। ऐसा कोई सर्वे नहीं हुआ है और ना ही हमारे द्वारा कराया गया है। सर्वे के नाम पर पैसे लेने वालों से लोग सावधान रहे।