कमलनाथ ने बुलाई बैठक, आज दे सकते है अपने पद से इस्तीफा!

कमलनाथ ने बुलाई बैठक, आज दे सकते है अपने पद से इस्तीफा! Kamalnath called an important meeting may resign vkj

कमलनाथ ने बुलाई बैठक, आज दे सकते है अपने पद से इस्तीफा!

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज अपने आवास पर पूर्व मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है। एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की दिल्ली दौड़ के बीच यह बैठक अहम मानी जा रही है। अजय सिंह, अरूण यादव जैसे नेता दिल्ली के लगातार दौरे पर है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ ने यह बैठक नाराज नेताओं को मनाने के लिए बुलाई है। इसके साथ ही राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि कमलनाथ बैठक में नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर सकते है।

कमलनाथ की बढ़ी सक्रियता

साल 2023 के विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में कमलनाथ सक्रिय दिखाई देने लगे हैं। माना जा रहा है कि आगामी चुनावों को देखते हुए कमलनाथ वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी बांटना चाहते है। पद बांटना इसलिए भी जरूरी है कि कांग्रेस में कई वरिष्ट नेता इन दिनों नाराज चल रहे है। राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में बाला बच्चन, डॉ गोविंद सिंह और विजयलक्ष्मी साधौ का नाम सबसे आगे चल रहा है। पार्टी आगामी चुनावों को देखते हुए आदिवासी या पिछड़ा वर्ग में से नेता प्रतिपक्ष बनाने के मूड में है। इस लिहाज से कमलेश्वर पटेल और जीतू पटवारी का नाम भी चर्चा में है। बता दें कि कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में रहे मंत्रियों को बुलाया है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष को लेकर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा 2023 के चुनावों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

कमलनाथ पर बोले मंत्री सारंग

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज मीडिया से चर्चा की मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के पद छोड़ने पर कहा कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। कांग्रेस में पद छोड़ा नहीं छीना जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article