छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने अपनी रणनीति बदल दी है। लगातार दल-बदल के बाद कमलनाथ ने अब नई रणनीति बनाई। बोले ‘सरकार किसी की भी हो काम तो मैं ही कराता हूं’ ‘छिंदवाड़ा की जनता के काम नहीं रुकेंगे’ सबके काम करने की गारंटी मैं लेता हूं। ‘मैंने छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी’ ‘आज देश में छिंदवाड़ा की अपनी पहचान है’।