भोपाल। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने प्राथमिक शिक्षा भर्ती किए जाने की मांग की है। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने पत्र में 1 लाख रिक्त पद के साथ ही 51 हजार पद और बढ़ाए जाने की मांग की है। मांग की गई है कि जिला स्तर पर खाली पड़े पदों का विज्ञापन जारी किया जाए।
कमलनाथ द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में कई स्कूलों में शिक्षक नहीं होने से एकल शिक्षक शालाओं की संख्या बढ़ रही है। प्राथमिक शिक्षा भर्ती परीक्षा 2020 में सिर्फ 18 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई। जिसमें जिसमे 10 हजार बैकलॉग, अन्य के लिए सिर्फ 8 हजार पदों के लिए रखा गया है। कमलनाथ द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान से ज्यादा से युवाओं को रोजगार देने के लिए आग्रह किया गया है। उन्होंने मांग की है कि 1 लाख रिक्त बैकलॉग पद के साथ 51 हजार पद और बढ़ाए जाएं।