ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है अभी तक छोटे-छोटे व्यवसायों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा था अब महिला समूहों को कृषि कार्य के लिये ट्रेक्टर उपलब्ध कराये जा रहे है जिले के कुल 20 समूहों को ट्रेक्टर उपलब्ध कराये जाना है, जिनमें से आज 12 समूहों को ट्रेक्टर की चाबी दे दी गई है
कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा के कृषि उपज मण्डी प्रांगण में जिले के 12 महिला स्वसहायता समूहों को ट्रेक्टर की चाबी सौंपी इन ट्रेक्टर्स का उपयोग कृषि कार्य के साथ-साथ निर्माण कार्य में भी कर ये महिलाएं अपनी आय बढ़ा सकेंगी 10 लाख रूपये के एक ट्रेक्टर में 8 लाख रूपये अनुदान स्वरूप शासन देगा जबकि 2 लाख रूपये समूह को मिलाने होंगे महिला समूहों को ट्रेक्टर के साथ-साथ रोटावेटर, कल्टीवेटर, सीड ड्रील जैसे कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराये जायेंगे इसके साथ ही महिलाओं को कृषि यंत्र व ट्रेक्टर चलाने व सुधारने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सरकार के प्रयासों से समूह की महिलाओं की आय कम से कम 10 हजार रूपये महिने हो जाएगी उन्होने सभी महिलाओं को बधाई दी प्रदेश सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास कर रही है सरकार ने किसानों को बिना ब्याज के कृषि ऋण उपलब्ध कराया जिले में कुल 3212 महिला स्वसहायता समूह गठित किये गये है इनके माध्यम से लगभग 32 हजार महिलाएं अपनी आय बढ़ा रही है