/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Old-Pension-Scheme-1.jpg)
Old Pension Scheme : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक दलों ने जनता से वादे करना शुरू कर दिया है। एक और बीजेपी ने अपनी फिल्डींग जमानी शुरू कर दी है तो वही कांग्रेस सोशल मीडिया के सहारे प्रचार प्रसार में जुट गई है। दोनो दल जनता के बीच चुनावी मुद्दे को पहुंचाने में लग गए है। इसी कड़ी में कमलनाथ ने बड़ा दांव खेलते हुए घोषणा की है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर देगी।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बंद करके सरकारी कर्मचारियों से रिटायरमेंट के बाद जीवन-यापन का हक़ छीन लिया था। अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे और कर्मचारियों को सम्मान का जीवन देंगे।
आपको बता दें कि कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा कर दी है, लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में इसे लेकर संशय है। वहीं कमलनाथ ने इसे लेकर दांव चल दिया और उन्होंने घोषणा की है कि शिवराज सरकार बनते ही सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को एमपी में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल कर दिया जाएगा।
बता दे कि इससे पहले कमलनाथ ने दिसंबर 26 2022 को एक और घोषणा का ट्वीट करते हुए लिखा था कि हमने वृद्धावस्था पेंशन को 300 से बढ़ाकर 600 रुपये किया और हम इसे 1000 रूपये करने जा रहे थे। सौदेबाज़ी से हमारी सरकार गिरा दी गई और बुजुर्गों का 1000 रुपये महीने पेंशन का हक़ मारा गया। अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 1000 रुपये महीना करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us