हाइलाइट्स
-
छिंदवाड़ा की राजनीति में मची हलचल
-
दीपक सक्सेना के घर पहुंचे कमल नाथ
-
बंद कमरे में 5 मिनट हुई बातचीत
Chhindwara Politics: मंगलवार शाम को पूर्व सीएम कमल नाथ ने एक बार फिर छिंदवाड़ा की सियासी हलचलों को बढ़ा दिया. दरअसल मंगलवार की शाम पूर्व सीएम कमल नाथ अपने करीबी दीपक सक्सेना के घर मिलने पहुंचे.
खास बात यह थी कि कमल नाथ जिले के पांच विधायकों को भी अपने साथ लेकर गए थे. इस दौरान दीपक सक्सेना भी अचानक पूर्व सीएम को देखकर हतप्रभ रह गए.
दीपक सक्सेना के बीजेपी में जाने की थी अटकलें
छिंदवाड़ा की राजनीति (Chhindwara Politics) में पिछले एक महीने से दलबदल को लेकर घमासान मचा हुआ. कांग्रेस के कई नेता इस दौरान बीजेपी में शामिल हुए हैं.
इसी बीच कमल नाथ के करीबी दीपक सक्सेना के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा भी चली थी. हालांकि दीपक सक्सेना ने बीजेपी जॉइन नहीं की जबकी उनके बेटे अजय सक्सेना ने पार्टी जॉइन की थी.
10 मिनट रुके कमल नाथ
मंगलवार की शाम एक नया मोड़ तब आया जब पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पांच विधायकों के साथ दीपक सक्सेना से मिलने रोहना स्थित उनके घर पहुंच गए.
हालांकि कमल नाथ वहां केवल 5-10 मिनट ही रुके और लौट गए. कमल नाथ ने कुछ ही देर बंद कमरे में उनसे बात की. बताया जा रहा है पूर्व सीएम ने उनसे अपने रिश्तों को लेकर बातचीत की है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: Rajneeti Film के ‘वीरेंद्र प्रताप’ बने Kamal Nath, BJP पर पलटवार करते हुए बोले ‘करारा जवाब मिलेगा’
सीएम मोहन और वीडी शर्मा मिलने जा चुके हैं
बीते दिनों सीएम मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी दीपक सक्सेना से मिलने उनके घर पहुंच चुके हैं. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपक सक्सेना कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
पिछले 15 दिनों से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें चल रहीं हैं. अब यह देखने वाली बात होगी कि दीपक सक्सेना कमल नाथ के साथ दोस्ती निभाते हैं. या फिर कमल के साथ जाते हैं.