MP Congress : कमलनाथ ने इन नेताओं को दिया 1 महीने का अल्टीमेटम

MP Congress : कमलनाथ ने इन नेताओं को दिया 1 महीने का अल्टीमेटम Kamal Nath sought report from Congress cell and department presidents vkj

MP Congress : कमलनाथ ने इन नेताओं को दिया 1 महीने का अल्टीमेटम

MP Congress : मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों में महज 7 महीनों का वक्त बचा हुआ है। ऐसे में कमलनाथ कांग्रेस ने चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कमलनाथ ने पार्टी के सभी विभाग और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों को एक महीने में रिपोर्ट पेश करने का अल्टीमेटम दिया हैं। कमलनाथ ने साफ तौर पर कहा है की विधानसभा चुनावों में 7 महीनों का ही वक्त बचा हुआ हैं। हर जिले के प्रकोष्ठ और विभाग अपनी टीम तैयार कर लें। एक महीने बाद मैं आपसे फिर मिलूंगा और बैठक करूंगा।

कमलनाथ ने कहा है कि चुनाव करीब है। अभी से हमे जमीनी स्तर पर जुट जाना होगा। दरअसल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रस अब अपने प्रकोष्ठ और विभागों की टीम को सक्रिय करने जा रही है। इसके चलते कमलनाथ ने सभी को अपनी अपनी टीम तैयार कर रिपोर्ट देने को कहा है। माना जा रहा है कि काम नहीं करने वाले प्रकोष्ठों और विभागों के अध्यक्ष अगर अपनी रिपोर्ट पेश नहीं करते है तो उन पर गाज गिर सकती है।

आपको बता कि कमलनाथ ने 19 जनवरी को प्रकोष्ठ और विभागों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सबसे ज्यादा फोकस कांग्रेस के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग विभाग पर किया गया है। कमलनाथ ने बैठक में सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को 1 महीने का समय दिया है। इसके साथ ही जो भी प्रकोष्ठ और विभाग रिपोर्ट आएगी उसका अध्ययन कमलनाथ की कोर टीम करेगी। इसके बाद संगठन में बदलाव किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article