कमलनाथ ने बोले, 35 दिन बाद तो कांग्रेस बनाएगी विधानसभा अध्यक्ष

भोपाल। विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ’35 दिन बाद हम बनाएंगे विधानसभा का स्पीकर’ सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने स्पीकर के चुनाव को लेकर मीडिया के सवाल का जबाब देते हुए कहा कि 35 दिन बाद तो कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बनाएगी। कमलनाथ ये भी कहा कि कांग्रेस चंबल में चुनाव प्रचार तेज करेगी। पूर्व सीएम कमलनाथ का दावा है कि उपचुनाव में कांग्रेस कमबैक कर रही है और उसके बाद स्पीकर वो बनाएगी।
नरोत्तम मिश्रा बोले, कांग्रेस के पास कार्यकर्ता ही नहीं बचे
उधर पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कार्यकर्ता ही नहीं बचे है इसलिए कांग्रेस उपचुनाव में दलबदलू प्रत्याशी को उतारने पड़े। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में असंतोष फैल गया है और कांग्रेस डूबता जहाज है। कोई भी अब कांग्रेस में रहना नहीं चाहता है। कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति है। चाहे वह माने या ना माने।