ग्वालियर पहुंचे कमलनाथ, 7 किमी के रोड शो कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश, BJYM कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ग्वालियर पहुंचे कमलनाथ, 7 किमी के रोड शो कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश, BJYM कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Kamal Nath reached Gwalior today

ग्वालियर। पूर्व सीएम कमलनाथ आज ग्वालियर पहुंचे। कमलनाथ के ग्वालियर पहुंचते ही एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद कमलनाथ ग्वालियर में मेगा शो कर रहे हैं। 7 किमी के रोड शो के जरिए वे सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश करेंगे। बता दें कि इस अंचल की 16 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। बीजेपी पहले से ही कई सभाएं ग्वालियर चंबल में कर चुकी है। शिवराज महाराज की जोड़ी ने पहले दौर के प्रचार में कई रैलियां की हैं, लेकिन उपचुनाव में अब पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी प्रचार का शंखनाद कर दिया है।

 

ग्वालियर दौरे पर रहेंगे कमलनाथ
ग्वालियर-चंबल में 16 सीटों पर उपचुनाव होना है। कमलनाथ 18-19 सितंबर को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कमलनाथ महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर भी जाएंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कमलनाथ अंचल में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।

BJYM कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया
उधर BJYM ने कमलनाथ के दौरे का विरोध किया। BJYM ने कमलनाथ के दौरे का विरोध करते हुए कमलनाथ वापस जाओ के नारे लगाए। इस दौरान BJYM कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password