कमलनाथ ने सीएम शिवराज से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात
भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र से पहले कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच विधानसभा सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों को लेकर लंबी चर्चा हुई है।
आज मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj से निवास पर पूर्व मु्ख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सौजन्य भेंट की। pic.twitter.com/MHxBbhEMes
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) August 27, 2020
बताया ये भी जा रहा है कि सीएम शिवराज और कमलनाथ के बीच उन विषयों को लेकर भी बातचीत हुई, जिनकी चर्चा विधानसभा सत्र के दौरान हो सकती है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 21 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 23 सितंबर तक चलेगा।