मध्यप्रदेश में उपचुनाव: PCC चीफ जीतू पटवारी को नहीं मिला पूर्व सीएम कमलनाथ का साथ, अकेले किया प्रचार

By Election In MP: मध्यप्रदेश में विजयपुर-बुदनी में 13 नवंबर को उपचुनाव हैं। कांग्रेस के प्रचार अभियान में पूर्व सीएम कमलनाथ नजर नहीं आए।

Kamal Nath did not campaign in By Election In MP Budni Vijaypur

By Election In MP: मध्यप्रदेश में विजयपुर और बुदनी में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार 11 नवंबर को थम गया। बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने वोटर्स को रिझाने के लिए खूब जोर लगाया। बीजेपी के दिग्गज तो प्रचार करते नजर आए, लेकिन कांग्रेस के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ प्रचार करते नहीं दिखे।

जीतू को नहीं मिला कमलनाथ का साथ

बीजेपी के लिए सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा ने प्रचार की कमान संभाली। वहीं कांग्रेस के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पूर्व सीएम कमलनाथ का साथ नहीं मिला। कमलनाथ ने चुनाव प्रचार नहीं किया। उन्हें छोड़कर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह ने अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।

कमलनाथ ने क्यों नहीं किया प्रचार

उपचुनाव में बयानों के तीर से ज्यादा चर्चा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की गैर-मौजूदगी की रही। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल कमलनाथ ने बुदनी और विजयपुर सीट पर प्रचार नहीं किया। आपको बता दें कि पहले दोनों ही जगह पूर्व मुख्यमंत्री की जनसभाओं का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें अपने चुनावी दौरे रद्द करने पड़े।

लोकसभा में भी छिंदवाड़ा तक सीमित रहे थे कमलनाथ

Kamal Nath

लोकसभा चुनाव में भी कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट तक ही सीमति रहे थे। उन्होंने प्रदेश की दूसरी सीटों पर चुनाव प्रचार न के बराबर ही किया था। इस बार भी जीतू पटवारी को कमलनाथ के बिना ही कांग्रेस का इलेक्शन कैंपेन करना पड़ा।

ये खबर भी पढ़ें: देश के इस पूर्व क्रिकेटर का लड़का बना लड़की, जानें जेंडर चेंज कराने के बाद क्या कहा

13 नवंबर को आएंगे नतीजे

बुदनी और विजयपुर उपचुनाव के नतीजे 13 नवंबर को आएंगे। बुदनी में बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस की ओर से राजकुमार पटेल मैदान में हैं। विजयपुर में बीजेपी की ओर से रामनिवास रावत प्रत्याशी हैं। कांग्रेस ने आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: नई मारुति डिजायर में हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article