भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ Kamal Nath Damoh tour एक बार फिर दमोह दौरे पर रहेंगे। बताया जा रहा है कि कमलनाथ 7 अप्रैल को दमोह में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार कमलनाथ 5 अप्रैल को भोपाल आएंगे। इसके बाद वो दमोह जाएंगे। उधर कांग्रेस में दमोह उपचुनाव के स्टार प्रचारक बने दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और अजय सिंह ने अब तक प्रचार से दूरी बनाकर रखी है।
एक बार दमोह का दौरा कर चुके हैं
वहीं कमलनाथ की बात करे तो इसके पहले वो एक बार दमोह का दौरा कर चुके हैं। उसके बाद वे दिल्ली और असम चुनाव में व्यस्त हो गए हैं। दिग्विजय सिंह भी अभी तक कोई चुनावी प्रचार नहीं किया। इसके साथ अरुण यादव खंडवा में और अजय सिंह भोपाल में व्यस्त हैं।
अपनी पूरी ताकत झोंक दी
दमोह उपचुनाव (Damoh by Election) में जीत के लिए बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा अपने बड़े नेताओं को जीत की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल से लेकर सरकार के 2 बड़े मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह को जीत का जिम्मा सौंपा है।
आज नाम वापसी की आखिरी तारीख थी
दमोह उपचुनाव में कितने प्रत्याशी मैदान में Damoh By-election 2021 रहेंगे आज इसका फैसला हो जाएगा। आज नाम वापसी की आखिरी तारीख थी। प्रत्याशी के तौर पर 37 लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिसमें से चार लोगों का नामांकन निरस्त हो गया। कुल 33 उम्मीदवार अब भी मैदान में है। आज रात तक तय हो जाएगा कि बीजेपी-कांग्रेस के अलावा कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
17 अप्रैल को मतदान होगा
बीजेपी-कांग्रेस के बीच टक्कर चल रही है आने वाली 17 अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को नतीजे आएंगे। जिसमें तय हो जाएगा कि दमोह की सीट किसके हाथ में होगी। उपचुनाव में कांग्रेस ने अजय टंडन और बीजेपी ने राहुल लोधी को उम्मीदवार बनाया। गौरतलब है कि दमोह विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के इस्तीफे से खाली हुई थी। राहुल सिंह लोधी इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिससे दमोह सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं।