हाइलाइट्स
-
बीजेपी की सेंधमारी पर भड़के कमल नाथ
-
‘मेरी तपोभूमि को बीजेपी रणभूमि बनाना चाहती है’
-
‘छिंदवाड़ा में बीजेपी को करारा जवाब मिलेगा’
Lok Sabha Chunav: पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस में बीजेपी की सेंधमारी को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है बीजेपी यहां आक्रमण करना चाहती है. कमल नाथ (Kamal Nath) की इस प्रतिक्रिया ने बॉलिवुड फिल्म ‘राजनीति’ के मनोज बाजपेयी की याद दिला दी.
कमलनाथ बोले ‘करारा जवाब मिलेगा’
आपको प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ तो याद ही होगी. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने वीरेंद्र प्रताप सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म में वीरेंद्र प्रताप का डायलॉग ‘करारा जवाब मिलेगा’ खूब फेमस हुआ था.
अब राजनीति फिल्म (Rajneeti Film) के इस डायलॉग को असल राजनीति में भी पूर्व सीएम कमलनाथ ने चर्चा में ला दिया है. दरअसल कमल नाथ ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि मेरी पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते हैं. जो लोग ऐसा करना चाहते हैं जनता उनको करारा जवाब देगी.
छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि
मैं 45 वर्ष से छिंदवाड़ा को भारत का सबसे विकसित इलाका बनाने की तपस्या कर रहा हूं। छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है।
भाजपा वाले इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करने में लगी है। नेताओं को डराया…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 1, 2024
कमल नाथ ने ट्वीट में आगे लिखा कि ‘मैं 45 वर्ष से छिंदवाड़ा को भारत का सबसे विकसित इलाका बनाने की तपस्या कर रहा हूं. छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है.
भाजपा वाले इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करने में लगी है. छिंदवाड़ा की जनता भाजपा की इस कारस्तानी को बड़े गौर से देख रही है.
बीजेपी लगातार कर रही कांग्रेस में सेंधमारी
लोकसभा (Lok Sabha Chunav) से पहले सोमवार (1 अप्रैल) को छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्हें कमल नाथ ने ही महापौर बनाया था. इसके पहले अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
BJP छिंदवाड़ा में कांग्रेस पार्टी को तोड़ने के लिए लगातार सेंधमारी कर रही है. जिस पर कमल नाथ ने अब कड़ी प्रतिक्रि्या दी है.
छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को चुनाव
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को चुनाव (Lok Sabha Chunav) हैं. कांग्रेस ने कमल नाथ के बेटे और वर्तमान सांसद नकुल नाथ को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी ने विवेक बंटी साहू प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.
छिंदवाड़ा सीट (Chhindwara Seat) कमल नाथ का गढ़ माना जाता है. बीजेपी इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) में प्रदेश की 29 में से 29 सीटें जीतने के लिए कमल नाथ के गढ़ को तोड़ने के लिए उनके वफादरों को तोड़ने में जुटी है.
छिंदवाड़ा में नाथ परिवार अजय केवल एक बार हारे नाथ
1991 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी. इसी दौरान कांग्रेस ने पहली बार कमल नाथ को छिंदवाड़ा (Chhindwara Lok sabha Seat) से टिकट दिया था. बीजेपी ने चौधरी चंद्रभान सिंह को कमल नाथ के सामने चुनावी मैदान में उतारा था जिसमें कमल नाथ चुनाव जीते.
इसके बाद 1996 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) से पहले कमल नाथ हवाला केस में घिर गए. तब उन्होंने छिंदवाड़ा सीट से अपनी पत्नी अलका नाथ को चुनाव लड़वाया. नाथ की पत्नी अलका नाथ चुनाव जीत गईं.
कमल नाथ जब आरोपमुक्त हुए तो अलका नाथ ने इस्तीफा दे दिया और 1997 में उपचुनाव हुए. इस बार कमल नाथ के सामने बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा को मैदान में उतारा.
इस बार कमल नाथ, पटवा से चुनाव हार गए. इसके बाद 2004 में लोकसभा चुनाव में कमल नाथ ने वापसी की और 2009, 2014 में भी चुनाव जीते. 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) में उनके बेटे नकुल नाथ को टिकट मिला और वे 37 हजार से अधिक मतों से जीते.