भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है, इससे पहले पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने (KAMAL NATH AND VD SHARMA SATMENTS )बड़ा दावा किया है उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं, मुझे आज सुबह बीजेपी के कई नेता मिले हैं बहुत से वरिष्ठ बीजेपी के नेता मिले हैं। बीजेपी में विधायकों की कोई क़ीमत नहीं है, जबकि वो जमीन के नज़दीक है। जो लोगों के नज़दीक है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया जवाब
कमलनाथ के विधायकों की कोई कीमत नहीं होती वाले बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा बोले। शर्मा ने कहा कि शायद वह भूल गए कि यह भारत का लोकतंत्र है भारत के लोकतंत्र में यदि कोई ताकत है तो वह चुना हुआ सरपंच हो या पंच हो विधायक या सांसद हो ।।
घमंड में चूर हो गए हैं,
भारत के लोकतंत्र में जनता जिसको चुनकर भेजती है। कमलनाथ जी उसी की कीमत होती है। आप पैसे के घमंड में चूर हो गए हैं, मदमस्त है, जो व्यक्ति चुनकर आता है, वही लोकतंत्र का सबसे बड़ा आधार होता है।
गरीबों के साथ छल किया
छिंदवाड़ा में आपने गरीबों के साथ छल किया है, जब आपको किसी घटनाक्रम में इस्तीफा देना पड़ा तो आपने पत्नी को चुनाव लड़ाया, फिर आप ने बेटे को चुनाव लड़ाया जिस छिंदवाड़ा को आप ने एक परिवार में बांध रखा था।वह अब खुल गया है.
छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी का गढ़ होगा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जब छिंदवाड़ा में गए तो जनता ने संकल्प लिया कि छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी का गढ़ होगा। छिंदवाड़ा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है। यह कमलनाथ का घमंड है कि वह विधायकों को कुछ नहीं समझते।
सरकार गिरने के बाद वह हर महीने मुख्यमंत्री बनते थे
बीजेपी नेताओ के कांग्रेस में शामिल होने वाले कमलनाथ के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा बोले । कांग्रेस के नेतृत्व को बड़ी पीड़ा है और होनी भी चाहिए, क्योंकि सत्ता की गद्दी से जब कुर्सी खिंच जाती है तो दर्द तो होता ही है । वह दर्द समाप्त नहीं होता। वह सपना कमलनाथ हमेशा देखते रहते हैं। जब सरकार मध्यप्रदेश में गिर गई थी। सरकार गिरने के बाद वह हर महीने मुख्यमंत्री बनते थे। प्रदेश की जनता ने उपचुनाव में उन्हें आईना दिखा दिया।
आप अपने घर को संभाल नहीं पा रहे हैं
कमलनाथ जी यह भारतीय जनता पार्टी है, जिस पार्टी की पद्धति के विकास के लिए पीढ़ियां खप गईंं यह व्यक्तियों या परिवारों के नाम पर चलने वाला दल नहीं है यह विचार आधारित दल है पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो विचार दिया। आज हम उस पर कार्य कर रहे हैं, कमलनाथ आप अपने घर को संभाल नहीं पा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की चिंता मत कीजिए। भारतीय जनता पार्टी के संगठन में अपनी व्यवस्थाएं और पद्धति है, जिसके आधार पर आश्वस्त और विश्वस्त रह करके कार्यकर्ता एक विचार पर काम करता है। वह कोई सामान्य कार्यकर्ता नहीं है, जिसके लिए आपको सपना आ रहा है।
kamal nath and vd sharma statement news