Kalki Koechlin”s graphic book: कल्की की ‘एलिफेंट इन द वॉम्ब’ विमोचन के लिए तैयार, मातृत्व के अनुभवों को किया है सांझा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कल्की कोचलिन ने मातृत्व के अपने अनुभवों को पुस्तक ‘एलिफेंट इन द वॉम्ब’ में समेटा है Kalki Koechlin”s graphic book जिसका विमोचन 27 सितंबर को होगा। कल्की ने अपनी इस किताब में चित्रों का भी बेहतर इस्तेमाल किया है। यूक्रेन की कलाकार वेलेरिया पोलियांचको द्वारा चित्रित इस पुस्तक का प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) है। कल्की ने फरवरी 2020 में एक बेटी को जन्म दिया था।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर अपनी इस पुस्तक के विमोचन की तारीख और मुख्य पृष्ठ की तस्वीर साझा कर यह Kalki Koechlin”s graphic book जानकारी दी। अभिनेत्री ने लिखा, ”मैं पिछले एक साल के दौरान और लॉकडाउन के समय अपनी बेटी की परवरिश में व्यस्त थी, जिसके बारे में मैंने इस पुस्तक में लिखा है। पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित पुस्तक के मुख्य पृष्ठ को साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है।”
View this post on Instagram