Narmada Jayanti 2023: मां नर्मदा जयंती पर भोपाल में निकली कलश यात्रा, महाआरती में गूंजे नर्मदे हर-हर के जयकारे

Narmada Jayanti 2023: नर्मदा जयंती के मौके पर शनिवार को भोपाल शहर में मां नर्मदा की जयंती मनाई गई। माघ के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाए जाने वाले पर्व को राजधानी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शीलत दास की बगिया समेत अन्य मंदिरों में मां नर्मदा की विशेष पूजा की गई।
बता दें कि मां नर्मदा जयंती के मौके पर नर्मदा मंदिर तुलसी नगर में नर्मदाष्टक व विष्णु सहस्त्रनाम पाठ से जल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। श्री नर्मदा सेवा समाज और नार्मदीय महिला मंडल ने सेकंड स्टॉप के नर्मदा मंदिर में नमामि देवी नर्मदे मंगलाचरण किया। महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में भक्त पहुंचे थे।
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे
बता दें कि भोपाल के शीतलदास के बगिया घाट स्थित मां नर्मदा की प्रतिमा स्थल पर विभिन्न अनुष्ठान किए गए। अध्यक्ष महेश मालवीय ने बताया कि शुरुआत अभिषेक और श्रृंगार से हुई। महापौर मालती राय की उपस्थिति में हवन – महाआरती व भंडारा हुआ। शाम को रंगबिरंगी रोशनी के बीच महाआरती की गई। इस दौरान एमआईसी के सदस्य मनोज राठौर, पूर्व पार्षद पंकज चौकसे,विष्णु राठौर, दिनेश शर्मा, मनीष रामनानी, सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। महिलाओं ने दीपदान किया। करुणधाम आश्रम में मां नर्मदा की परिक्रमा करने के लिए सुविधाओं का लोकार्पण किया गया। इस दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर। उन्होंने सूरत से लाई चुनरी अर्पित की।